
Shahrukh Sehwag have been studied from Jamia
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय ( Jamia Milia Islamia University ) अपने विरोध को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यहां के छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं रविवार को दिल्ली में हुई तोड़फोड़ और आगजनी में जामिया का नाम काफी उछाला गया। हालांकि, ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये तोड़फोड़ और डीटीसी बसों में आग किसने लगाई। वहीं जामिया की वीसी नजमा अख्तर ने भी साफ किया कि जामिया का नाम इस विवाद में घसीटा जा रहा है। हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं कि यहां से निकले कई छात्रों ने देश का नाम रोशन किया है।
जामिया विश्वविद्यालय से कई ऐसे बच्चे निकलकर आए, जिन्होंने अपने साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नाम भी रोशन किया। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ( Virendra Sehwag ) का। सहवाग ने अपनी ग्रेजुएषन की पढ़ाई जामिया से ही पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया। मौजूदा समय में वो कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम है न्यूजीलैंड में जन्में भारतीय मूल के फुटबॉलर सरप्रीत सिंह बुंडेसलीगा का। सरप्रीत ने भी जामिया से ही अपनी पढ़ाई पूरी की थी। वो फुटबॉल लीग में खेलने वाले पहले भारती फुटबॉलर बन चुके हैं।
वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम है भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी गगन अजित सिंह का। अजित ने जामिया विश्वविद्यालय से ही अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी। वो साल 2000 और साल 2004 में ओलंपिक में भाग ले चुके हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान भी जामिया के मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर में मास्टर्स के छात्र थे, लेकिन उनकी उपस्थिति कम होने के कारण वह अपने फाइनल ईयर एग्जाम में नहीं बैठ सके थे। शाहरुख को मानद उपाधि देने की मांग 2018 में जामिया मिलिया की टीम ने HRD को भेजी थी। मंत्रालय का कहना था कि शाहरुख खान ( sharhrukh khan ) को मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से 2016 में डॉक्टरेट मिल चुकी है, इसलिए हम इसके लिए तैयार नहीं हैं। इनके अलावा पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, किरण राव, डेनिस असलम, राइटर और डायरेक्टर हबीब फैजल जैसे कई चेहरे जामिया से ही पढ़े हैं।
Updated on:
17 Dec 2019 04:14 pm
Published on:
17 Dec 2019 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
