
साध्वी प्रज्ञा ही नहीं बल्कि ये नेता भी जमानत पर लड़ रहे हैं चुनाव
नई दिल्ली:साध्वी प्रज्ञा ( Sadhvi Pragya ) चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं और अब वो मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) के भोपाल ( Bhopal ) से दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रही हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मालेगांव बम धमाके में उनको 9 साल तक जेल काटनी पड़ी थी और अब भी वो जमानत पर जेल से रिहा हैं और चुनाव भी लड़ रही हैं। ये कोई पहला मौका नहीं है जब कोई नेता जमानत पर चुनाव लड़ने जा रहा है। आज इस खबर में हम आपको ऐसे ही नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो पहले भी जमानत पर चुनाव लड़ते आए हैं।
शशि थरूर : कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में बेल पर बाहर हैं और इसके बावजूद भी वो चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आपको बता दें दिल्ली के नामी होटल में सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी थी जिसकी वजह आज तक नहीं पता चल चुकी है।
सोनिया गांधी : कांग्रेस की सर्वे-सर्वा यानी सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) का नाम नेशनल हेराल्ड केस में आ चुका है जिसके बाद अब वो जमानत पर बाहर हैं।
हार्दिक पटेल : साल 2015 में मेहसाणा में दंगा फैलाने के मामले में में हार्दिक पटेल को हुई सजा निरस्त करने की याचिका खारिज कर दी है। ऐसे में जनप्रतिनिधि कानून - 1951 के अनुसार दोषी साबित होने की वजह से हार्दिक पटेल इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
राहुल गांधी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम नेशनल हेराल्ड केस में आ चुका है लेकिन इस मामले में उन्हें और उनकी मां सोनिया गांधी को महज 50 हजार के निजी मुचलके पर बेल मिल चुकी हैं और वो चुनाव भी लड़ने वाले हैं।
Updated on:
20 Apr 2019 08:12 am
Published on:
20 Apr 2019 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
