
,,,,,,
नई दिल्ली। गैंग आफ वासेपुर में एक डायलॉग है।मनोज वाजपेई कहते हैं, इलाके में इतना बम मारेंगे कि इलाका धुआं धुआं हो जायेगा। मनोज का ये डायलॉग दीपावली के मौके पर दिल्ली में सच हो जाता है। दीपावली की रात में दिल्ली के लोग इतने पटाखें फोड़ते हैं कि पूरी दिल्ली में सिर्फ धुआं ही धुआं दिखाई देता है। लेकिन अब एक खुशी की ख़बर। इस दिवाली दिल्ली में साधारण पटाखों की जगह ग्रीन क्रैकर्सन बेचे जाएगें।जिससे आप दिवाली के अगले दिन भी खुली हवा में सांस ले पाएंगे।
दरअसल, हर साल दिवाली के मौके पर दिल्ली में काफी प्रदूषण हो जाता है. जिसके चलते इस साल बाजार में ग्रीन क्रैकर्स की बिक्री की जाएगी। इन पटाखों की पहचान के लिए पैकेट के ऊपर यूनिक लोगो और क्यूआर कोड भी होगा। बता दें नेशनल एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट ने लगभग 550 पटाखे बनाने वाली कंपनियों को इसका सर्टिफिकेट दिया है. जो ये पटाखें बनाएंगी। इंस्टिट्यूट की तरफ से आए बयान में बताया गया कि , इन ग्रीन क्रैकर्स को जलाने में शानदार रौशनी के साथ जोरदार धमाका भी होगा। लेकिन इससे धुआं ना की मात्रा में निकलेगा। इससे प्रदूषण कम होगा।
बताते चलें कि पिछली साल दिवाली पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' हो गई थी। जिसकी वजह पटाखें ही थे। उस वक्त वायु प्रदूषण का लोगों की सेहत पर असर एक दिन में 15-20 सिगरेट पीने के बराबर हो रहा था।ऐसे में दिल्ली में ग्रीन क्रैकर्स यहां के लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगा।
Published on:
25 Sept 2019 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
