27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग टीम में शामिल है ये किसान का बेटा, पिता ने कही ये बात

सोमवार को चंद्रयान को सफलातपूर्वक लॉन्च कर दिया गया पीएम मोदी ने दी इसरो को बधाई

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

Jul 23, 2019

isro

नई दिल्ली: भारत ने मिशन चंद्रयान-2 ( chandrayaan-2 ) की सफल लॉन्चिंग करके इतिहास रच डाला। 22 जुलाई के दिन दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर इसको सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) समेत पूरे देश ने इसरो को बधाईयां दी। इसरो ( ISRO ) की टीम ने दिन-रात एक करके इस मिशन को लॉन्च किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मिशन की कहानी एक किसान के बेटे के साथ जुड़ी हैं, जो कि इसरो की इस टीम का हिस्सा है।

कौन हैं चंद्रकांता

पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के कोलकाता ( Kolkata ) के शिबपुर गांव में किसान मधुसूदन कुमार के घर में जब बेटा हुआ तो वो उसका नाम सूर्यकांता रखना चाहते थे। लेकिन एक स्कूल टीचर की सलाह पर उन्होंने अपने बेटे का नाम चंद्रकांता रख दिया। अब ये शायद विधि का विधान ही था कि नाम चंद्रकांता और चंद्रकांता आज इसरो की टीम के चंद्रयान-2 मिशन का हिस्सा हैं। वो एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ( scientist ) हैं, जो कि चंद्रयान-2 मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं। चंद्रकांता ने भारतीय उपग्रहों और ग्राउंड स्टेशनों के लिए एंटीना सिस्टम डिजाइन किया है। उन्होंने चंद्रयान -1, GSAT-12 और ASTROSAT के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर और एंटीना सिस्टम के तौर पर काम किया। वर्तमान में वह डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं, जो चंद्रयान -2 की आरएफ प्रणाली के लिए जिम्मेदार हैं और यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (यूआरएससी) के 'इलेक्ट्रोमैग्नेटिक्स' खंड के प्रमुख हैं।

छोटे भाई भी हैं वैज्ञानिक

चंद्रकांता के छोटे भाई शशिकांत हैं और उनका नाम भी चांद पर रखा गया है। शशिकांत भी वैज्ञानिक है। मीडिया से बताचीत के दौरान चंद्रकांता के पिता मधुसूदन ने कहा कि जब इस मिशन को टाला गया तो उन्हें दुख हुआ था। वो कहते हैं कि वो खेतों के काम में व्यस्त होने के कारण मैं कभी उसे पढ़ा ही नहीं पाया। साल 2001 में चंद्रकांता इसरो में शामिल हुए। पिता कहते हैं कि ये सब उनकी मेहनत का नतीजा है।