
तेजी से बढ़ रही है इस 6 टन के आलू की डिमांड, जानिए क्या है इसकी खासियत
नई दिल्ली: आप सभी ने अपने घर में आलू ( potato ) तो देखा ही होगा जिसे सब्जियों में इस्तेमाल किया जाता है। ये आलू इतना छोटा होता है कि आसानी से आपके हाथ में आ जाए। लेकिन अब सोशल मीडिया पर 6 टन के आलू की तस्वीर viral हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आलू 6 टन का कैसे हो सकता है। तो चलिए आज जानते हैं कि आखिर ये आलू 6 टन का कैसे हो गया।
इस होटल का नाम बिग 'इदाहो पोटैटो होटल' है। लोगों के बीच इस आलू की शक्ल वाले होटल की अच्छी-खासी लोकप्रियता है और यहां पर रात गुजारने के लिए लोग 18,000 रुपये चुकाते हैं।
यह होटल बाहर से देखने में हूबहू किसी आलू जैसा दिखता है लेकिन अंदर जाते ही इसकी शक्ल बदल जाती है। बता दें कि इस होटल के अंदर आपको किचन, वाशरूम और फायरप्लेस भी मिलता है साथ ही में इस होटल को ठंडा रखने के लिए यहां AC भी लगाए गए हैं।
Published on:
25 Apr 2019 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
