24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरजेंसी वार्ड के ऑपरेशन थियेटर में बजा अश्लील गाना, बनाए गए टिक टॉक वीडियो

tik tok video making in emergency ward : बिहार के सदर अस्पताल का है मामला, डांस करने वालों में अस्पताल का एक कर्मचारी भी शामिल वीडियो के वायरल होने पर मचा हंगामा, अस्पताल प्रबंधन ने दी सफाई

less than 1 minute read
Google source verification
tik tok video in emergency ward

tik tok video in emergency ward

नई दिल्ली। सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) के बदहाली की तो आपने अक्सर खबरें सुनी होंगी। मगर क्या कभी आपने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज की जगह अश्लील गानों पर डांस होते देखा है। दरअसल बिहार के आरा जिले के सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में मरीजों का इलाज छोड़ टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो बनाया गया। हद तो तब हो गई जब वीडियो के लिए अश्लील गाने बजाए गए। घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस शख्स के मुंह से नहीं बल्कि सीने में बजती है सीटी, डॉक्टरों ने की जांच तो निकल गई चीखें

वीडियो के वायरल होने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कब बनाया गया और किस दिन बनाया गया। वीडियो में कुछ लोग भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आते हैं। बताया जाता है कि डांस करने वालों में से एक युवक अस्पताल का ही कर्मचारी है। मामले की भनक अस्पताल प्रबंधन को मिली तो उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मगर हैरत की बात यह है कि इमरजेंसी वार्ड में तीन शिफ्ट में डॉक्टर, कंपाउडर, ड्रेसर, एएनएम, जीएनएम व वार्ड बॉय की ड्यूटी रहती है। साथ ही इमरजेंसी वार्ड के मुख्य द्वार और डॉक्टर्स केबिन पर भी सुरक्षा गार्ड रहते हैं। ऐसे में किस तरह से ये लापरवाही बरती गई।