14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक चीज से सख्त नफरत करते थे अटल, नाम लेते ही हो जाते थे बेहद गुस्सा

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी अब हमारे बीच नहीं रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Aug 17, 2018

atal bihari

इस एक चीज से खख्त नफरत करते थे अटल, नाम लेते ही हो जाते थे बेहद गुस्सा

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी अब हमारे बीच नहीं रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे। शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर हम उनसे जुड़ा हर छोटे से बड़ा किस्सा और कहानी बता रहे हैं। उनके बारे में वैसे तो कई सभी कुछ जग जाहिर है, लेकिन कुछ ऐसी भी बातें हैं जो सिर्फ कुछ ही लोग जानते होंगे। जी हां, हम आपको वो बातें बताने जा रहे हैं, जिनसे अटलजी सख्त नफरत करते थे।

इस चीच से सख्त नफरत करते थे अटल


अटल बिहारी वाजपेयी को उपहार लेना—देना बिल्कुल भी पसंद नहीं थी। वह इस परंपरा के बेहद खिलाफ थे। वे कहते थे कि व्यवहार बनाना, मेहमान के घर खाना खाना अपनी जगह हैं, लेकिन गिफ्ट देना—लेना सही नहीं है। अगर कोइर् उनसे गिफ्ट की बात भी कह दे तो वह बेहद गुस्सा हो जाते थे। वह जहां भी जाते थे वहां की मशहूर डिश का जरूर लुत्फ उठाते थे। वे खाने-पीने शौकीन थे, इसलिए वे घर में तैयार भोजन को सबसे बड़ा गिफ्ट मानते थे।

कार्यकर्ताआें के घर खाते थे खाना


अटलजी जहां भी अपनी रैली या जनसभा के लिए कहीं जाते थे तो अपने कार्यकर्ताओं के घर रुककर खाना खाते थे। अटल बिहारी वाजपेयी जब भी जनसभा करते थे तो काली मिर्च और मिश्री का सेवन करते थे। उनके लिए खास मथुरा से मिश्री मंगाई जाती थी। सभा से पहले और बाद में वे इसे खाते थे।

शांति वन में बने स्‍मृति स्‍थल में होगा अंतिम संस्कार


बता दें, गुरुवार देर शाम जैसे ही अटल जी का पार्थिव शरीर एम्स से कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पहुंचा, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया। तमाम बड़े से छोटे नेता और कार्यकर्ता अपने नेता को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि दी। दिल्‍ली के राजघाट के पास शांति वन में बने स्‍मृति स्‍थल में शाम चार बजे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा।