13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब बहन ने ही जितेंद्र के ऊपर लगाया था यौन शोषण का आरोप

इस शख्स ने लगाया था यौन शोषण का आरोप बीते ज़माने के सुपरस्टार रह चुके हैं हिट फिल्मों का है लंबा कलेक्शन

2 min read
Google source verification
jitendra

जब बहन ने ही जितेंद्र के ऊपर लगाया था यौन शोषण का आरोप

नई दिल्ली : आज वेटरन एक्टर जितेंद्र का जन्मदिन है। 7 अप्रैल 1942 को जन्मे जितेंद्र आज 77 साल के हो गए हैं। आपको बता दें कि जितेंद्र ने एक लंबे अरसे तक बॉलीवुड पर राज किया है और एक से बढ़कर हिट फिल्में भी दी हैं। जितेंद्र के दो बच्चे हैं जिनमें बड़ी बेटी एकता कपूर है तो वहीं छोटा बेटा तुषार कपूर है। जितेंद्र की ज़िंदगी वैसे तो काफी अच्छी चल रही थी लेकिन उनपर लगे एक गंभीर आरोप ने उनके फैंस को हैरान करके रख दिया।

इतना तेज़ म्यूजिक बजाया कि सदमें में आकर मगरमच्छ की मौत, बेहद चौंकाने वाला है मामला

जब चचेरी बहन ने लगाया यौन शोषण का आरोप

आपको बता दें कि 75 साल की उम्र में जितेंद्र पर एक ऐसा आरोप लगा जिसने सभी को हिला कर रख दिया था। आपको बता दें कि जितेंद्र के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था जिसने जितेंद्र सहित उनके परिवार को भी हिला कर रख दिया था। सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह थी कि ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद जितेंद्र की चचेरी बहन ने लगाया था।

दरअसल जितेंद्र की चचेरी बहन ने मी टू कैंपेन के तहत ये आरोप लगाया था और उन्होंने जितेंद्र की गिरफ्तारी की मांग भी की थी। जितेंद्र की बहन के मुताबिक़ ये मामला काफी पुराना है और उस समय का है जब जितेंद्र 18 साल के थे और उनकी बहन उनसे 10 साल छोटी थीं। जितेंद्र की बहन ने इस मामले के बारे में मीडिया को बताया था कि जिस समय ये घटना हुई उस समय वो हिम्मत नहीं कर सकी थीं लेकिन बाद में उन्होंने हिम्मत करके इस सच्चाई को सबके सामने लाने का फैसला किया।

घर में गंदगी में पड़ी मिली 3 साल की बच्ची, नशेड़ी पिता पिलाता था दूध में मिलाकर शराब

आपको बता दें कि actor jitendra को अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए बॉलीवुड में आज तक याद किया जाता है। जितेंद्र ने एयर होस्टेस शोभा कपूर से भागकर शादी की थी। इन दोनों की बेटी एकता कपूर टीवी इंडस्ट्री की एक जानी मानी प्रोड्यूसर हैं और वो बालाजी टेलिफिल्म्स नाम का production house चलाती हैं वहीं जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर Bollywood एक्टर हैं।