
नई दिल्ली। सास-बहू के करवाहट वाले रिश्ते की खबरें तो खूब सुनी होगी एक ऐसी भी सास-बहू की जोड़ी है जिनकी पूरी दुनिया दिवानी हो रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों इस सास-बहू की जोड़ी छाई हुई है। इनके वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, ये दोनों अपने सुर ताल के लिए चर्चा में बनी हुई है। बहू हारमोनियम के साथ दिल को छू लेने वाला गाना गा गाती हैं तो सास उन्हें तबले की धुन के साथ सहयोग करती है। सास-बहू की जुगलबंदी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें फेसबुक पर 'खोला जनानला' (Khola Janala) नाम के बांग्ला पेज ने इनका वीजियो पोस्ट किया है। वीडियो में बहू रबिन्द्र संगीत का मशहूर गाना Sraboner Dharar Moto गाना गा रही हैं औऱ सास तबला बजा रही है।
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि सास और बहू की जुगलबंदी। आशा है कि हर परिवार में ऐसे सास और बहू के रिश्ते देखने को मिले।
Published on:
17 May 2020 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
