
'गंदी हरकत' करते कैमरे में कैद हुई नई इुल्हन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला चिट्टा लेती हुए दिख रही है। ये वीडियो पंजाब के जालंधर का बताया जा रहा है। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, चिट्टा एक तरह का सिंथेटिक ड्रग्स होता है, जिसमें हेरोइन के साथ कुछ और ड्रग्स को भी मिलाया जाता है।
नशे के कश लेती दिख रही महिला
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक लड़की हाथों में चूड़ा पहने नशा कर रही है। लड़की हाथ में फोइल पेपर और मोमबत्ती है। वह इससे नशे के कश लेती दिखार्इ दे रही है। बता दें, लड़की के हाथों में चूड़ा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई होगी। लड़की की यह हरकत लोगों को हैरान कर रही है।
ड्रग्स के ओवरडोज से हो चुकी है युवकों की मौत
बता दें, पंजाब के कई भागों में ड्रग्स के ओवरडोज से युवकों की मौत हो चुकी है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ 1 जुलाई से प्रदेश में ‘ब्लैक वीक एगेंस्ट चिट्टा’ अभियान चलाया जा रहा है। मंत्रिमंडल ने मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश के लिए उठाए गए कदमों की डेली बेसिस पर समीक्षा करने के लिए अवर मुख्य सचिव (गृह) एनएस काल्सी की अध्यक्षता में एक स्पेशल टास्ट फोर्स बनाई है। इसके बावजूद एेसे वीडियो का सामने आना सरकार की नाकामी को जाहिर करता है।
पंजाब में सबसे ज्यादा नशीली दवाआें की तस्करी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब में सबसे ज्यादा नशीली दवाओं की तस्करी भारत में सबसे ज्यादा नशीली दवाओं का उपयोग मिजोरम, पंजाब और मणिपुर में होता है। इन राज्यों की सीमाएं पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश आदि देशों से मिलती हैं और उन रास्तों से बहुतायत में नशीली दवाओं की तस्करी होती है। मिजोरम में पिछले चार सालों में करीब 48,209 टन नशीली दवाइयां जब्त की गई हैं। पंजाब में करीब 39,064 टन नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं। अगर पिछले चार सालों में दवा तस्करों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को देखें, तो पूरे देश में दवा तस्करी के लगभग 64,737 मामले में से 21,549 मामले को साथ पंजाब सबसे आगे रहा है।
Published on:
09 Jul 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
