12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO: महिला ने सोचा किचन में घुसा है चोर, बुला ली पुलिस, चोर को देख सबके उड़े होश!

एक महिला के साथ चौंकाने वाली घटना घटी। एक रात अचानक महिला के किचन में कुछ गिरने की आवाज आई तो वो डर गई और उसने चोर समझ पुलिस को फोन किया। जब तलाशी हुई तो सबके उड़ गए होश!

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Mar 22, 2022

Nagpur Brother turns thief for Rakhi gift

रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देने के लिए भाई बना ‘चोर’

आप घर में हो और आपको लगे कि घर में चोर घुस आया है। ऐसे में आप पुलिस को फोन करेंगे। पर तब क्या होगा जब पुलिस आए तो घर में चोर की जगह एक खतरनाक जीव को पाए? कुछ ऐसा ही हुआ है एक महिला के साथ जिसे सुबह उठने पर किचन से आवाजें आईं तो उसे चोर के घुसने की आशंका हुई। उसने पुलिस को बुलाया पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो सभी के होश उड़ गए।

दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलिया की है। यहाँ क्वींसलैंड के सनशाइन कोस्ट क्षेत्र में ग्रामीण ग्लेनव्यू में रहने वाली महिला जब सुबह उठी तो उसे किचन से बर्तनों के खटकने और कांच के टूटने की आवाज आई। महिला को लगा किसी ने उसके घर में खिड़की के रास्ते कोई चोर घुस आया है।

इसके बाद महिला ने चोर के घर में घुसने की आशंका के बाद स्थानीय पुलिस को फोन कर बुलाया। हालांकि, जब वो किचन में घुसी तो उसे एक शेल्फ में लिपटा हुआ एक अजगर दिखा। इसके बाद महिला ने सांप पकड़ने वाले को फोन किया गया।

सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स द्वारा अजगर के बचाव और उसे शी जगह भेजने का एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट भी किया गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी अपनी कार के पिछले हिस्से से एक छड़ी पकड़कर रसोई में सांप को लेने जा रहा है। रसोई से सांप को बड़े प्यार से पकड़ा और बाद में उसे जंग में छोड़ दिया। इस वीडियो को अब 55 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।

इससे पहले फिलीपींस से एक मामला सामने आया था जहां एक अजगर कई हफ्तों से एक घर की सीलिंग में रह रहा था। इसके बारे में घर के लोगों को कोई जानकारी नहीं थी। इसकी जानकारी उन्हें तबब हुई जब उन्होंने अपने घर की छत पर काम करवाना शुरू किया तब इस अजगर के बारे में जानकारी मिली।

यह भी पढ़े - अजब-गजब... मामूली नौकरी करने वाले को मिला 3 अरब के लेन-देन का नोटिस