29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी में तैरती दिखी 5 मंजिला इमारत, इस छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा रखा है धमाल

China: चीन की नदी में तैरती दिखी 5 मंजिला ईमारत घटना का छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 31, 2019

floating restaurant china

नई दिल्ली। हाल के दिनों में सोशल मीडिया ( social media ) प्लेटफॉर्म ट्विटर ( Twitter ) पर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नदी में एक 5 मंजिला इमारत तैरती नज़र आ रही है। बता दें कि ये हैरान कर देने वाला नज़ारा चीन का है जहां यांग्त्से नदी में एक तैरती इमारत ने अपना ध्यान सबकी ओर खींच लिया। बता दें कि ये वीडियो एक साल पुराना है जो हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। ट्विटर पर आते ही मात्र 11 सेकंड के इस वीडियो को वायरल होने में बिलकुल समय नहीं लगा।

हिजाब पहन रिंग में बेहिसाब रेसलिंग करती है ये महिला, वीडियो में देखें कैसे करती है धुनाई

Massimo @Rainmaker1973 नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को 29 जुलाई को अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए Massimo ने बताया कि 'चीन में ये सब होता है, देखिए 5 मंजिला इमारत चीन की नदी में तैरती हुई।'

पब्जी न्यू वर्जन के लॉन्च होते ही 1 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड, जानें क्या है इसकी खासियत

दरअसल, ये वीडियो नवंबर 2018 का है जब चीन के एक तैरते हुए रेस्टोरेंट को किसी बदलाव के कारण एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था। जब इस 5 मंजिला रेस्टोरेंट नावों के ऊपर रखा गया दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो देखने में अद्भुत है।

मुंशी प्रेमचंद जयंती: कैसे और क्यों लगा प्रेमचंद के नाम के आगे 'मुंशी'

Story Loader