16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली की आबोहवा में मिले हैं कौन से केमिकल्स? जानें क्या होता है AQI जो देता है ऐसी सारी जानकारियां

प्रदूषण की धुंध की वजह से हालात इतने ख़राब हो गए हैं दिल्ली-एनसीआर में लोगों का सांस लेना तो दूभर हो गया है दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 365 पहुंच गया है

2 min read
Google source verification
pollution.png

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर साहिर लुधियानवी का शेर याद आता है "कभी खुद पे कभी हालत पे रोना आया, बात निकली तो हर बात पे रोना आया।" आज के परिपेक्ष के मद्देनज़र अगर देखा जाए आज हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही कुछ हो रहा है। प्रदूषण की धुंध की वजह से हालात इतने ख़राब हो गए हैं कि दिल्ली-एनसीआर में लोगों का सांस लेना तो दूभर हो गया है। आज सुबह ख़बरों में बताया गया है कि दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 365 है जो की कल 924 पहुंच चुका था। सोशल मीडिया पर प्रशासन पर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं। तमाम सवालों के बीच एक सवाल ये भी उठ रहा है कि Air Quality Index (AQI) राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक क्या है।

मास्क लगाने वाले बयान पर ट्रोल हुईं प्रियंका, लोगों ने कहा सिगरेट से रहो दूर

क्या होता है AQI?

राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI को इसलिए बनाया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि जिस हवा में हम सांस ले रहे हैं वह कितनी शुद्ध है। ये सूचकांक ये भी बताता है कि हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है। सूचकांक के तहत हवा की गुणवत्ता को 6 भागों में बांटा गया है।

भाई के लिए 5 साल से सिर्फ 21 रुपये पर गुजारा कर रही है ये बहन, लेकिन अब…

1- अच्छी

2- संतोषजनक

3- थोड़ा प्रदूषित

4- खराब

5- बहुत खराब

6- गंभीर

कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और कई तरह के दूषित तत्वों से हवा ज़हरीली हो जाती है। इस जहरीली हवा में तरल बूंदों, ठोस कणों होते हैं ये ठोस कण इतने छोटे होते हैं कि वह आपको दिखेंगे नहीं। सांस लेने पर ये कण फेफड़ों में चले जाते हैं और शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं।