
Where is Nirbhaya friend Avanindra
नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों को फांसी देने की मांग पूरा देश एक स्वर में कर रहा है, लेकिन फिलहाल पटियाला हाई कोर्ट ( Patiala high court ) ने डेथ वारंट की तारीख को टाल दिया है और अब अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी। वहीं लोग अब ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर निर्भया के साथ उस काली रात में जो दोस्त मौजूद था, वो अब कहां है? चलिए हम आपको बताते हैं कि निर्भया का दोस्त अवनींद्र कहां है।
आज भी जब अवनींद्र के परिवार वालों को 16 दिसंबर की वो रात याद आती है, तो उनकी आंखें भर आती है। वो बताते हैं कि उस एक काली रात ने उनका सब कुछ उनसे छीन लिया। पिता भानु प्रताप पांडेय जो कि गोरखपुर ( Gorkhpur ) के नामी वकीलों में से एक हैं ने बताया कि इस घटना को 7 साल हो गए हैं और अब उनका बेटा दूसरी जिंदगी जी रहा है। वो बताते हैं कि बेटा अगर दिल्ली या गोरखपुर में रहता तो कुछ बेहतर नहीं कर पाता। इसलिए उसने महाराष्ट्र के पुणे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वहीं अब वो इन दिनों विदेश में किसी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम कर रहा है।
पिता भानु बताते हैं कि वो चाहता है कि निर्भया के दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा बरकरार रहे। पिता बताते हैं कि अवनींद्र कहता था कि 'हर पल एक दर्द सताता है कि दोस्ती अधूरी रह गई। दोस्त का हर पल साथ देने का वादा टूट गया। काश, मैं उसे बचा पाता। कहीं न कहीं दिल में हर पल अपराध बोध होता है कि राजधानी पहले जागी होती तो वो हमारे बीच होती।' गौरतलब, है कि उस रात अवनींद्र निर्भया के साथ ही था। लेकिन वो उसे उन 6 दरिंदों के चुंगल से नहीं बचा पाया। ये घटना आज भी लोगों को डराती है। वहीं निर्भया की मां समेत पूरा देश चारों आरोपियों को फांसी की सजा की मांग कर रहा है।
Updated on:
06 Jan 2020 05:08 pm
Published on:
19 Dec 2019 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
