16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहां है निर्भया का दोस्त ‘अवनींद्र’ जो मौका-ए-वारदात पर था मौजूद, ऐसे बीता रहा है जिंदगी

16 दिसंबर 2012 की रात को हुई थी वारदात निर्भया के दोस्त का परिवार गोरखपुर में रहता है

2 min read
Google source verification
Where is Nirbhaya friend Avanindra

Where is Nirbhaya friend Avanindra

नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों को फांसी देने की मांग पूरा देश एक स्वर में कर रहा है, लेकिन फिलहाल पटियाला हाई कोर्ट ( Patiala high court ) ने डेथ वारंट की तारीख को टाल दिया है और अब अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी। वहीं लोग अब ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर निर्भया के साथ उस काली रात में जो दोस्त मौजूद था, वो अब कहां है? चलिए हम आपको बताते हैं कि निर्भया का दोस्त अवनींद्र कहां है।

निर्भया के दोषियों का जेल में कैसा गुजरेगा 2020 के नए साल का पहला दिन? की गई हैं ये खास तैयारियां

आज भी जब अवनींद्र के परिवार वालों को 16 दिसंबर की वो रात याद आती है, तो उनकी आंखें भर आती है। वो बताते हैं कि उस एक काली रात ने उनका सब कुछ उनसे छीन लिया। पिता भानु प्रताप पांडेय जो कि गोरखपुर ( Gorkhpur ) के नामी वकीलों में से एक हैं ने बताया कि इस घटना को 7 साल हो गए हैं और अब उनका बेटा दूसरी जिंदगी जी रहा है। वो बताते हैं कि बेटा अगर दिल्ली या गोरखपुर में रहता तो कुछ बेहतर नहीं कर पाता। इसलिए उसने महाराष्ट्र के पुणे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वहीं अब वो इन दिनों विदेश में किसी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम कर रहा है।

पिता भानु बताते हैं कि वो चाहता है कि निर्भया के दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा बरकरार रहे। पिता बताते हैं कि अवनींद्र कहता था कि 'हर पल एक दर्द सताता है कि दोस्ती अधूरी रह गई। दोस्त का हर पल साथ देने का वादा टूट गया। काश, मैं उसे बचा पाता। कहीं न कहीं दिल में हर पल अपराध बोध होता है कि राजधानी पहले जागी होती तो वो हमारे बीच होती।' गौरतलब, है कि उस रात अवनींद्र निर्भया के साथ ही था। लेकिन वो उसे उन 6 दरिंदों के चुंगल से नहीं बचा पाया। ये घटना आज भी लोगों को डराती है। वहीं निर्भया की मां समेत पूरा देश चारों आरोपियों को फांसी की सजा की मांग कर रहा है।