28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है करीम लाला? जिसने दाऊद इब्राहिम को घसीट-घसीट कर पीटा था

करीम लाला ने एक बार दाऊद की जमकर पिटाई की थी। पठानों के मसीहा कहलाने वाले करीम लाला को माफिया वल्डज़् में पठान सरदार कहते थे।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 16, 2020

daud_and_kareem.jpg

नई दिल्ली। शिवसेना (shivsena) के नेता संजय राउत (sanjay raut) ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (indira gandhi) को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। संजय राउत ने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला (underworld don karim lala) से मिलने के लिए मुंबई आया करती थीं। संजय के इस बयान के बाद करीम लाला फिर से चर्चा में है। संजय के इस बयान ने पूरे देश की राजनिती में खलबली मचा दी है।

कौन था करीम लाला? (Who is Karim Lala)

करीम लाला मुंबई का अंडरवर्ल्ड डॉन (mumbai underworld don) रहा पठान गैंग का मुखिया था। करीम साल 1911 में अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में पैदा हुआ था। लेकिन उसकी बादशाहत मुंबई में चलती थी। करीम लाला पश्तून समुदाय का आखिरी राजा भी कहा जाता है। पश्तून समुदाय का अफगानिस्तान में अलग ही भौकाल था। परिवार अफगानिस्तान में कारोबार करता था। लेकिन करीम अपनी किस्मत का सिक्का चमकाने भारत आ गया। करीम लाला का असली नाम अब्दुल करीम शेर खान था। शेर खान भारत आया और सपनों की नगरी मुंबई पर छा गया। उस दौर में मुबंई बंबई हुआ करती थी।


मुंबई अंडरवर्ल्ड का पहला डॉन था करीम

लोगों का मानना है कि मुंबई अंडरवर्ल्ड (mumbai underworld don) का पहला डॉन हाजी मस्तान मिर्जा था। वहीं मिर्जा जिसपर अजय देवगन ने फिल्म भी बनाई है। लेकिन ये बात सच नहीं है। जानकार बताते हैं कि सबसे पहला माफिया डॉन करीम लाला था। जिसे खुद हाजी मस्तान भी सलाम करता था। लाला गैर कानूनी धंधों का बॉस था। जो धंधा गैर कानूनी होता था करीम लाला का नाम उसमें जरूर आता था। इसके साथ वो जरूरतमंदों और गरीबों की मदद भी करता था। जिसके चलते उसकी अलग ही फैन फॉलोइंग थी।

दाऊद इब्राहिम को जमकर पीटा था

करीम लाला के बारे में वैसे तो कई किस्से हैैैं। लेकिन दाऊद इब्राहिम को पिटने वाला किस्सा वर्ल्ड फेमस है। दरअसल, करीम लाला ने एक बार डी कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम को लात-घूसों से जमकर पीटा था। जानकार बताते हैं करीम के दौर में हाजी मस्तान का सितारा भी चमक रहा था। लोग उसके साथ जुड़ना चाहते थे। मुंबई पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल इब्राहिम कासकर के दो बेटे दाऊद इब्राहिम कासकर (दाऊद इब्राहिम) और शब्बीर इब्राहिम कासकर भी हाजी मस्तान की गैंग से जुड़ गए।इसके बाद दोनों ने करीम लाला के एरिया में तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। बस लाला का दिमाग ठनक गया। और उसने दाऊद को घसीट-घसीट कर खूब पीटा ।दाऊद ने किसी तरह भागकरअपनी जान बचाई ।

तिलमिला गया था दाऊद

कुछ महीने बीते दाऊद फिर से करीम लाला के इलाके आया और धंधा करने लगा। जिसके बाद लाला ने दाऊद के भाई शब्बीर की हत्या करवा दी। शब्बीर के कत्ल से दाऊद इब्राहिम तिलमिला उठा था और शब्बीर की मौत के ठीक पांच साल बाद 1986 में दाऊद इब्राहिम के गुर्गों ने करीम लाला के भाई रहीम खान को मौत के घाट उतार दिया था। बता दें 19 फरवरी 2002 को 90 साल की उम्र में को मुंबई में करीम लाला की मौत हो गई।