31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉट ऑन वेब

हाय रे बेबसी: तपती धूप में कुर्सी के सहारे पेंशन लेने बैंक जाने को मजबूर हुईं बुजुर्ग महिला, Video वायरल

तपती धूप में टूटी कुर्सी के सहारे नंगे पांव सड़क पर चलती एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ओडिशा का है। बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला पेंशन के लिए टूटी कुर्सी के सहारे बैंक जा रही थी। उसी दौरान किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रही महिला ओडिशा के नबरंगपुर की सूर्या हरिजन (70 वर्ष) हैं। वीडियो वायरल होने पर एसबीआई झारीगांव शाखा के बैंक मैनेजर का कहना है, उनकी उंगलियां टूट गई हैं, इसलिए महिला को पैसे निकालने में परेशानी हो रही है। हम जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे। इधर मामले में वित्त मंत्री ने भी बैंक अधिकारी को फटकार लगाई है। वीडियो देखकर आपका भी कलेजा पसीज जाएगा।

Google source verification