
woman sang while making roti... Mere Naina Sawan Bhado, the video went viral
अक्सर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। वायरल वीडियो लोगों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं, जिसे लोग अपने कमेंट के साथ अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं। इस बार हम जिस वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें एक महिला रोटी बनाते हुए दिखाई दे रही है। इसमें एक बच्चे आवाज आती है जो महिला से गाना सुनाने को कहता है। इसके बाद महिला कहती है कि अभी उस दिन सुनाया था तो था। तो बच्चा कहता है कि अच्छी लगती है इसीलिए सुनते हैं, जिसके बाद महिला मेरे नैना सावन-भादो गाना सुनाती है।
आपको बता दें कि यह इस गाने वाले वीडियो को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि 24 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं।
कमेंट कर लोग कर रहे हैं तारीफ
वायरल हो रहे इस वीडियो में अब तक हजारों लोगों के द्वारा कमेंट किया जा चुका है, जिसमें लोग महिला के द्वारा गाए गाने की तारीफ कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करके लिखा कि आपकी आवाज बहुत सुंदर है। वहीं दूसरी यूजर कहती हैं आपके गले में साक्षात सरस्वती का वास है। इसके साथ ही कई लोग तो ये भी कह रहे हैं कि करोड़ों रुपए कमाने वाले सिंगरों से ज्यादा अच्छी आवाज इनकी है।
पहले भी इस तरह के वीडियो हो चुके हैं वायरल
सोशल मीडिया में इससे पहले भी इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं। कुछ दिन पहले उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के सीयर ब्लॉक के स्कूल में एमडीएम के लिए छात्राओं के द्वारा रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो चुका है, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था। हालांकि इसको लेकर विद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग तर्क दिए थे। इसी तरह बेटी को रोटी बनाने की सीख देते हुए एक मां का वीडियो वायरल हो चुका है।
Published on:
10 Jul 2022 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
