
नई दिल्ली। हर किसी के पास आज स्मार्टफोन और इंटरनेट है। जिसमें ऑडियों कॉलिंग से लेकर वीडियो कॉल ( viral VIDEO ) इंटरनेट सभी सुविधाएं मौजूद हैं। ज्यादातर ये देखा गया है कि कि इन सेवाओं का इस्तेमाल टीनेजर करते हैं।
लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ना बोल पाने वाली महिला का ऐसा वीडियो वायरल( woman using sign language ) हो रहा है जिसमें वह रेलवे स्टेशन पर वीडियो कॉलिंग के जरीए सांकेतिक भाषा में अपने परिजनों से बात कर रही है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक महिला खड़ी दिखाई दे रही। उसके मोबाइल पर एक फोन आता है। वह उसे पिक करती और मोबाइल को अपने सामने लाकर इशारों में अपने घर वालों से कुछ बात करती है।
दिल को छू लेने वाले इस वीडियों को काफी पसंद किया जा रहा है। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे अभी तक लगभग 1.7 लाख लोग देख चुके हैं।
एक यूजर्स ने वीडियो ( viral video) को शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने हमेशा सोचा कि वीडियो कॉलिंग ऐप युवाओं के लिए है। लेकिन आज मैंने यह वीडियो देखा, जो दिल को छू लेने वाला है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ' एक दिन ऐसा ही कुछ मैंने बस स्टैंड पर देखा था। मुझे बहुत अच्छा लगा। बोल नहीं सकने वाले ये लोग कम से कम वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने परिवार और दोस्तों से बात कर सकते हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ' यह मुझे बहुत खुश करता है। यह वीडियो कॉल का सर्वश्रेष्ठ उपयोग है।
Updated on:
01 Aug 2019 07:28 pm
Published on:
01 Aug 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
