25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो सालों से लगातार छींक से परेशान से थी महिला, दर्ज हो गया विश्व रिकॉर्ड

World Record : महिला ने 365 दिनों में करीब 10 लाख बार छींक मारी और यह सिलसिला कुल 976 दिनों तक चलता रहा। इसके बाद उन्हें लगातार आने वाली छींक से राहत मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
woman_was_troubled_by_continuous_sneezing_for_two_years_recorded_world_record.jpg

आमतौर पर एलर्जी होने से छींक आना सामान्य बात है। यह कभी भी किसी को भी आ सकती है। लेकिन अगर यही छींक आपको लगातार आती रहे वो भी सालों तक तो यह विचित्र बात हो सकती है। यूनाइटेड किंगडम (UK) की रहने वाली डोना ग्रिफिथ्स नाम की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। महिला को दो साल से भी ज्यादा समय तक लगातार छींक आती रही। जिसके चलते उसके नाम सबसे लंबे समय तक छींकने के लिए गिनीज बुक में दर्ज किया गया है।

महिला ने अपनी किताब में किया जिक्र

जनवरी, 2020 में एक ब्रिटिश टीवी पैनल शो में डोना के इस रिकॉर्ड का उल्लेख किया गया था। उस दौरान कॉमेडियन जिमी कैर ने कहा था कि डोना ने काली मिर्च की फैक्ट्री में काम किया होगा। इसका वीडियो डोना ने अपनी कंपनी बाओबाब ग्रोथ के फेसबुक पर भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने जिमी कैर को जवाब देते हुए लिखा कि वह उनकी किताब 'दे सेड आई वाज मैड' में उनकी छींक के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़े - एक मिनट में 273 अखरोट को माथे से तोड़कर इस शख्स ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

यह भी पढ़े - मार्केट में आई विटामिन और कैल्शियम से भरपूर झाड़ू, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शंस