
कपड़े सुखाते समय ड्रायर में बर्फ के टुकड़े डालती है ये महिला, वजह ऐसी जो बचा सकती है आपके पैसे
नई दिल्ली। ज़िंदगी को आसान करने के लिए टेक्नोलॉजी बहुत ही अहम भूमिका अदा का रहा है। अब जैसे वाशिंग मशीन की ही बात ले लीजिए इसके आने से कपड़े धुलने में कितनी सहूलियत मिलती है इस बात से आप भी वाकिफ होंगे। कपड़ों को धुलने से लेकर सुखाने तक सारे काम एक मशीन कर देती है। बस एक काम बचता है वह है कपड़े प्रेस करने का। कैसा हो कि वाशिंग मशीन के ड्रायर में ही कपड़े सूख जाया करें तो। हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वाकया शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि कैसे वो काफी दिनों से अपने पड़ोसी पर नज़र रख रही थी। स्टैला नाम की इस महिला ने पोस्ट में बताया कि, एक दिन उनकी पड़ोसन अपने वॉश एरिया में वाशिंग मशीन में कपड़े धुल रही थी। उसने कपड़ों को धुलने के बाद ड्रायर में कपड़ों के साथ बर्फ के टुकड़े डाल दिए। स्टैला को यह बात अजीब लगी। उसे पहली बार में कुछ समझ नहीं आया। इसके बाद उसने कई दिनों तक अपनी पड़ोसन पर कपड़े धुलते समय नज़र रखी। वह हर बार ऐसा ही करती थी। एक दिन स्टैला ने अपनी पड़ोसी से पूछ ही लिया कि वह ड्रायर में कपड़ों के साथ बर्फ के टुकड़े क्यों डालती हैं।
बता दें कि स्टैला की पड़ोसन ने उन्हें जो जवाब दिया उसे सुन वे हैरान रह गईं। महिला ने उन्हें बताया कि 'हम हर रोज़ इतने सारे कपड़े धोते हैं, इनके बाद जब हम उन्हें सुखाने के लिए ड्रायर में डालते हैं तो उनमें निकालते समय उनमें सिकुड़न देखने को मिलती है।' स्टैला की पड़ोसी ने बताया कि 'उसके बाद हम उसे आयरन करते हैं। जिसमें पूरा दिन निकल जाता है। लेकिन बर्फ के सिर्फ कुछ टुकड़ों से कपड़ों में सिकुड़न की दिक्कत दूर हो सकती है।' बता दें कि बर्फ की वजह से कपड़ों पर सिलवटें नहीं आती और उन पर आयरन करने की जरूरत नहीं पड़ती। ड्रायर में कपड़ों को सूखने में मदद के लिए गर्म हवा पास होती है। बर्फ डालने पर बर्फ गर्म हवा की वजह से तेजी से पिघलने लगती है। ऐसे में वाशिंग मशीन के ड्रायर में भाप पैदा होती है जिससे कपड़ों की सिकुड़न ठीक हो जाती है।
Published on:
11 Feb 2019 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
