22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन की दर्दभरी पुकार सुन भाई को हुई घबराहट, पुलिस लेकर पहुंचा तो मिली इस हाल में…

फोन पर बहन बहुत परेशान सुनाई दे रही थी भाई हरीश ने बिना कोई देर किए पुलिस को इसकी सूचना दी।

2 min read
Google source verification
working sales workers were hostage held by company called arais

बहन की दर्दभरी पुकार सुन भाई को हुई घबराहट, पुलिस लेकर पहुंचा तो मिली इस हाल में...

नई दिल्ली। कल जहां देशभर में राखी धूम-धाम से मनाई जा रही वही एक भाई की अपनी बहन को लेकर फिक्र वक्त से साथ बढ़ती जा रही थी। उसे क्या पता था कि काम पर गई उसकी बहन इतनी बड़ी मुसीबत में फंस जाएगी। किसी तरह भाई ने अपने दिल को समझाया लेकिन एक फोन ने उसे बड़ी ही परेशानी में डाल दिया। अराइस नाम की एक कंपनी में काम करने वाली इस भाई की बहन ने किसी का फोन चुराकर अपने भाई को कॉल किया तो भाई हरीश निषाद के होश उड़ गए। फोन पर बहन बहुत परेशान सुनाई दे रही थी भाई हरीश ने बिना कोई देर किए पुलिस को इसकी सूचना दी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन हरीश की बहन ने अराइस नाम की कंपनी में नौकरी के लिए विज्ञापन देखा, उसकी बहन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। हरीश ने बताया कि उसे उन लोगों ने नौकरी पर रख लिया।


8 अगस्त से लापता बहन के बारे में हरीश बताते हैं कि, अच्छी सैलरी देने का वादा कर इस कंपनी के लोग उसकी बहन से सेल्सगर्ल का काम करवाते थे। वे उससे मच्चर मारने वाली मशीन बेचने को कहते थे। हरीश का कहना है कि, कंपनी ने उसके दस्तावेज़ भी जमा कर लिए थे और देने से इंकार कर रहे थे। उसे सेल्सगर्ल का काम देते समय उन्होंने बोला था कि उसे अच्छा कमिशन मिलेगा लेकिन वो सब झूठ था। हरीश रक्षाबंधन पर उसका मोबाइल पर लगातार कॉल कर रहा था लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। हरीश ने कई बार संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं हो पा रही थी।

दुर्ग का रहने वाला भाई तब परशान हो गया जब उसके पास उसकी बहन का रक्षाबंधन पर कॉल आया, भाई ने बहन से फोन के बंद होने की वजह पूछी तो उसकी बहन ने बताया कि, "यहां उन्हें फोन पर बात करने की मनाही है।" भाई को उसकी बहन की हालत ठीक नहीं लगी। उसने तुरंत पुलिस की मदद ली और उसे कंपनी मेंजा पहुंचा जहां उसकी बहन काम करती थी। बता दें कि अराइस नाम की इस कंपनी के मालिक ने जहां इस लोगों को बंधक बनाकर रखा था वो जगह किसी हॉस्टल जैसी लग रही थी। पुलिस ने कंपनी के मालिक और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और कार्यवाई कर रही है।