15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World idli day: जानें कब और कैसे हुई इस स्वादभरे दिन की शुरूआत

world idli day

less than 1 minute read
Google source verification
idli sambhar

इस तरह से शुरू हुआ World idli day मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई के Eniyavan ने इस दिन की शुरूआत की, 2015 में Eniyavan ने 1328 तरह की इडलियां बनाकर इस दिन को सेलीब्रेट करने का फैसला किया, यहां तक कि उन्होनें एक टॉप ब्यूरोक्रेट के हाथों 44 किलो की एक इडली को केक की तरह कटवाकर इस डील को पक्का किया।बस फिर क्या तब से हर साल 30 मार्च को लोगों ने इडली के नाम कर दिया है।

नई दिल्ली: शुक्रवार को कई ट्वीटरेती भी आश्चर्य में पड़ गए जब अचानक #worldidliday ट्रेंड करने लगा।दिन के शुरूआती घंटों में तो ये लगातार नंबर3 पर ट्रेंड कर रहा था। बाद में पता चला कि इंडिया के सबसे ज्यादा पापुलर ब्रेकफास्ट में से एक इडली के स्वाद को 30 मार्च के दिन को लोग world idli day की तरह सेलीब्रेट करते हैं और ये सिलसिला 2015 से चल रहा है।

इडली के स्वाद को सेलीब्रेट करने वालों में शशि थरूर का नाम भी शामिल है, शशि ने अपने ब्रेकफास्ट की पिक्चर पोस्ट की, और अगर उनकी मानें तो उन्होनें आज नाश्ते में ये इडली खाई।