16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के सबसे मोटे बच्चे आर्या परमाना का बदला लुक, 3 साल में घटाया वजन

World's Fattest Child : इंडोनेशिया का रहने वाला है आर्या, साल 2016 से शुरू किया था वजन घटाना ट्रेनर ने शेयर की तस्वीरें और वीडियोज

less than 1 minute read
Google source verification
arya1.jpg

नई दिल्ली। मोटापे (motapa) से छुटकारा पाना बहुत ही मुश्किल होता है। ये बात दुनिया के सबसे मोटे बच्चे को देखकर ही समझा जा सकता है। अभी तक ये रिकॉर्ड इंडोनेशिया के आर्या परमाना के नाम था। जिसका वजन 193 किलोग्राम था और उस समय उसकी उम्र महज 10 साल थी। मगर साल 2016 से आर्या ने अपने हुलिये को एकदम बदलकर रख दिया। अब उनके दुबले-पतले अंदाज की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

नई तस्वीरों में आर्या जिम करते हुए नजर आते हैं। उनकी ये फोटोज और वीडियोज उनके ट्रेनर एडे राय ने शेयर की है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक साल जब आर्या 10 साल का था तब अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए उसने काफी मेहनत की। हालांकि अतिरिक्त मांस को कम करने के लिए उसकी सर्जरी भी हुई। मगर अभी भी उसके हांथों और कमर के पास चर्बी जमी हुई है।

आर्या के पिता के मुताबिक वजन के कम होने से अब उनका बच्चा आसानी से खेल-कूद सकता है। वरना पहले उसे खड़े होने में भी तकलीफ होती थी। उसके नए लुक को देखकर सभी हैरान है। आर्या ने खुद को शेप में लाने के लिए संतुलित भोजन और एक्सरसाइज को चुना। उसके शरीर पर मौजूद अतिरिक्त फैट को हटाने के लिए अभी एक-दो सर्जरी की और जरूरत होगी।