
Worlds Deepest Swimming Pool Is Ultimate Wonder Itself
दुनिया में कुछ अलग तरह का अनुभव लेने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। दरअसल दुनिया के बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना आपको दुबई की सैर के दौरान करने को मिलेगा। यहां धरती के नीचे पाताललोक बसाया गया है। यहां सैर करने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे और इंजीनियर के टैलेंट की दाद देते फिरेंगे। इस अनोखी दुनिया की सैर करने के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं। यहां स्विमिंग पूल के नीचे पूरी दुनिया ही बसी हुई है। सिनेमा हॉल से लेकर पूरा अपार्टमेंट आपको स्विमिंग पूल के नीचे देखने को मिलेगा।
ये कोई ऐसा-वैसा स्विमिंग पूल (Swimming Pool) नहीं है, बल्कि दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में बनाया गया स्विमिंग पूल अपने आप में एक अद्भुत अनुभव देता है। इसे धरती का सबसे गहरा पूल भी कहा जाता है। इसका नाम Deep Dive Dubai है। इसकी गहराई 60.02 मीटर है।
यह भी पढ़ें - आप इस वक्त खुश हैं या दुखी, तस्वीर खोले आपके मिजाज का रहस्य
गहरे स्विमिंग पूल में पानी भी 1 करोड़ 40 लाख लीटर से ज्यादा आ सकता है। बोल चाल की भाषा में कहें तो ओलंपिक के 6 स्विमिंग पूल का पानी इस जगह पर आ सकता है।
स्विमिंग पूल के नीचे बसी दुनिया
पूल के अंदर का इंटीरियर कमाल का है। ये किसी शहर जैसा फील देता है। दिखने में ये स्विमिंग पूल किसी आम पूल की तरह ही लगता है, लेकिन ये किसी शहर जैसा है। इसके कोने-कोने में जाकर डाइवर्स सैर कर सकते हैं. डूबे हुए शहर में अपार्टमेंट, गैराज और गाड़ियां भी हैं।
प्रोफेशनल्स से लेकर बिगिनर्स तक इसका लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि पूल में अंदर डुबकी लगाते ही पूरा माहौल बदल जाता है। पानी का तापमान 30 डिग्री तक रखा गया है, ताकि अंदर मोटा स्विमसूट पहनने की जरूरत न पड़े।
स्वप्नलोक जैसा अनुभव
इस स्विमिंग पूल में जाते ही आपको स्वप्नलोक जैसा अनुभव होने लगेगा। यूं तो ये जगह स्कूबा डाइवर्स के लिए परफेक्ट है, लेकिन जिन्हें इसका अनुभव नहीं है, उनके लिए अलग से सुविधाएं दी जा रही हैं।
पूल अंदर होटल, कर सकते कोई इवेंट
खास बात ये है कि पूल के अंदर एक रेस्टोरेंट भी है, जिसमें न सिर्फ खाना खाया जा सकता है, बल्कि मीटिंग्स और ईवेंट्स भी आयोजित किए जा सकते हैं। पूल के अंदर ही एक फिल्म स्टूडियो भी है। यहां अलग-अलग 164 लाइट्स लगाई गई हैं और अंडरवॉटर कैमरा हर वक्त निगरानी करते रहते हैं।
नासा की तकनीक से रखा जाता है साफ
1500 वर्गमीटर में फैला ये पूल सीप के आकार का है. यहां का पानी कभी गंदा नहीं हो सकता, क्योंकि खास नासा की विकसित फिल्टर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से इसे अल्ट्रा वायरलेट रेडिएशन से साफ रखा जाता है।
यह भी पढ़ें - पाताल लोक! जमीन से 3 हजार फीट नीचे बसे इस गांव में लोग जी रहे हैं ऐसी जिंदगी
Published on:
12 Apr 2022 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
