
एक सिगरेट ने ले ली भाइयों की जान, एक की तुरंत मौत, दूसरा खड़ा है मौत के मुंह में
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां सिगरेट के कश के लिए एक लड़के की चाकुओं से वार कर हत्या कर दी गई और इसी युवक के भाई को घायल कर दिया गया। आपको बता दें कि, सिगरेट लेने की बात पर हुए झगड़े में हमलावरों ने दो भाइयों को चाकू से मार दिया इसके बाद घायल भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल और नवीन नाम के दो भाई जेएनयू ओल्ड कैंपस में रहते थे। वह एमसीडी में अस्थायी तौर पर जॉब करते थे। शनिवार को वह विजय विहार के गोपाल विहार में रहने वाली बुआ के घर गए थे।
जानकारी के लिए बता दें कि, दोनों ही देर रात करीब ढाई बजे एक पान की दुकान में सिगरेट लेने के लिए गए। इस पान की दुकान में पहले से 4 लोग खड़े थे जिसके बाद राहुल के सिगरेट लेने के बाद उन चार लोगों और इन दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उन चार लोगों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया जिसमें राहुल को अपनी जान गंवानी पड़ी और नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद हत्या, हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है। मारे गए युवक की पहचान राहुल के तौर पर हुई, जबकि उनके भाई नवीन घायल हो गए। पुलिस ने विजय विहार थाने की पुलिस ने वारदात में शामिल एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए तीन बदमाशों की पहचान नितिन (24), प्रवीण (23) और रवि (18) के रूप में हुई है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि, राहुल ने दुकानदार से सिगरेट मांगी। इसी दौरान वहां खड़े गोपाल विहार निवासी नितिन ने भी दुकानदार को सिगरेट देने के लिए कहा। पहले सिगरेट लेने की बात को लेकर राहुल और नितिन के बीच झगड़ा हो गया। पुलिस आगे की करवाई में जुटी है और पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Published on:
20 Aug 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
