20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान का शुक्र, बच गई जान

शहर के दाहोद रोड पर बस की कमानी टूटीए छतों पर भी बैठे थे यात्री

less than 1 minute read
Google source verification

image

DeenDayal Sharma

Nov 09, 2015

दिवाली महोत्सव के चलते लोग अपने मूल निवास स्थानों की ओर जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग बसों व अन्य वाहनों की छत पर बैठकर यात्रा करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी बीच शहर के दाहोद रोड पर बाहुबली कॉलोनी के समीप सूरत से आ रही यात्रियों से ओवरलोड एक निजी बस का कमानी टूट गया और असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई।
हालांकि चालक की होशियारी से बस पलटी नहीं और बड़ा हादसा टल गया। बस के सड़क से नीचे उतरने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्रियों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया। इस दौरान कोई यात्री खिड़की से तो कोई छत से सड़क पर कूद गया। करीब पन्द्रह मिनट तक रोड पर आपाधापी जैसे माहौल रहा। इसके बाद जब बस हादसे में किसी के हताहत नहीं होने की बात सामने आई तो यात्रियों ने भगवान का शुक्र अदा किया।
गौरतलब है दीपोत्सव से ठीक पूर्व बड़ी ओवर लोडिंग के कारण हादसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। क्षमता से अधिक सवारियों से भरे वाहनों का नियंत्रण बिगड़ जाता है। संतुलन नहीं बना पाने के कारण वाहन पलट जाते हैं, जिससे भारी जन हानी और आर्थिक हानियां हो रही है।