
टिकट दिलाने के नाम पर झांसा देने वालों से बचें
विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा
हुब्बल्ली. विधायक अरविंद बेल्लद ने कहा कि भाजपा से टिकट दिलवाने के नाम पर कारोबारी से 5 करोड़ रुपए ठगने वाली चैत्रा कुंदापुर जैसे लोग सभी पार्टियों में मौजूद हैं। जब तक धोखा खाने वाले होंगे तब तक धोखेबाज रहेंगे। चैत्रा भाजपा पार्टी के नहीं हैं। शहर के ईदगाह मैदान में गणेश प्रतिमा की स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेल्लद ने कहा कि धन कमाना लोगों को धोखा देना ही पेशा बनाने वाली लोग होते हैं। इनके बारे में जागरूकता बरतनी चाहिए।
फर्जी लोगों से सावधान रहें
उन्होंने कहा कि हर कहीं पैसा कमाने वाले और जो राजनीति में कैसे आना है नहीं जानते उन्हें इसी तरह धोखा दिया जाता है। टिकट दिलवाने का झांसा देने वाले फर्जी लोगों से सावधान रहना चाहिए।
बेल्लद ने कहा कि चैत्रा कुंदापुर भाजपा के सिद्धांतों के बारे में बात करती हैं, तो वह पार्टी की नहीं हो सकती। टिकट पाने के लिए पार्टी के अपने नियम-कायदे हैं। इसके अनुसार पार्टी टिकट देगी परन्तु कोई कुछ दावा कर दे तो टिकट नहीं मिलेगा, ऐसे मामलों पता चलता है। टिकट के नाम पर ठगी करने वाली चैत्रा कुंदापुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल चैत्रा कुंदापुर जैसे लोगों को प्रोत्साहित या पोषित करने का काम नहीं करती है। जिन लोगों को टिकट चाहिए उन्हें पहले कौन क्या है इस बारे में जांच कर कदम उठाना चाहिए।
शेट्टर का मन अभी भी भाजपा में
बेल्लद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर अब कांग्रेस में हैं। उनके लिए कांग्रेस के बारे में अधिक सोचना अच्छा है। वहां रहकर वे भाजपा के बारे में खूब बातें करते हैं तो इसका मतलब यह है कि उनका मन अभी भी भाजपा में ही है। वे उनके बारे में वे ज्यादा बात नहीं करेंगे। इसकी कोई भी जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि हिंदू संगठन की कार्यकर्ता चैत्रा कुंदापुर ने पिछले विधानसभा चुनाव में बयंदूर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा विधायक सीट के लिए टिकट दिलवाने के नाम पर व्यवसायी गोविंद पुजारी से लगभग 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी।
Published on:
20 Sept 2023 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
