
राज राजेंद्रसूरी जैन आराधना भवन विजयपुर में चल रहे चातुर्मास में श्रावक-श्राविकाएं।
श्री राज राजेंद्रसूरी जैन आराधना भवन विजयपुर (कर्नाटक) के तत्वावधान में साध्वी आज्ञानिधिश्री आदि ठाणा-6 की निश्रा में चातुर्मास में तपस्या, दस विधि यति धर्म, तप, कल्याण मंदिर तप, समवसरण तप, बालक-बालिकाओं का ज्ञान शिविर, हस्त कला प्रतियोगिता आदि तपस्या और शिविर सफलतापूर्वक चल रहे है। तपस्या में करीब 125 श्रावक-श्राविका जुड़े है। अध्यक्ष रमेशकुमार वाणीगोता ने बताया कि चातुर्मास बहुत ही प्रेरणादायक और सफलतापूर्वक चल रहा है। आराधना भवन संघ में बहुत ही हर्षोंल्लास है।
Published on:
22 Aug 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
