15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुस्थिर होना चाहिए विकास

सुस्थिर होना चाहिए विकास -उपराष्ट्रपति ने किया बीआरटीएस का लोकार्पणहुब्बल्ली

2 min read
Google source verification
,

सुस्थिर होना चाहिए विकास,सुस्थिर होना चाहिए विकास

हुब्बल्ली
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने कहा है कि विकास हमेशा सुस्थिर होना चाहिए। शहरों के सुस्थिर विकास के लिए बीआरटीएस जैसी योजनाएं पूरक हैं। हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर को सुंदर बनाने में ऐसी योजना वरदान साबित होगी। राज्य में हर जगह ऐेसे कार्यक्रम लागू होने चाहिए। देश में दस शहरों का तेजी से विकास हो रहा है। पर्यावरण, स्वास्थ्य, बच्चों के भविष्य के लिए मारक ना हो ऐसी योजनाएं गठित होनी चाहिए। विकास मनुष्य के जीवन स्तर के सुधार का आधार बनना चाहिए।
होसूर के रायकर मैदान स्थित हुब्बल्ली-धारवाड़ बीआरटीएस बस स्टैण्ड का लोकार्पण करते हुए उपराष्ट्रपति नायडु ने कहा कि हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर के बीच 22.5 किलोमीटर लंबी इस योजना का उद्घाटन करके उन्हें खुशी हुई है। यह सुस्थिर, पर्यावरण स्नेही व कम लागत की परिवहन व्यवस्था है। दूसरे चरण के शहरों के संपूर्ण विकास के लिए यह योजना पूरक है। विकास में कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं रहे यही सरकार का उद्देश्य है। तनावमुक्त सुकून भरे जीवन के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल बढऩा चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण अधिक होने पर हमारा स्वास्थ्य बिगडऩे के साथ ही मानसिक दबाव व तनाव बढ़ रहा है। देश आज पर्यावरण से जुड़ी कई चुनौतियों का सामना कर रहा है।
उन्होंने कहा कि शहर केंद्रित बाढ़, आपदाओं को रोकने के लिए हर व्यक्ति को प्रण लेना चाहिए। विश्व के 55 प्रतिशत लोग नगरों में रहते हैं। विश्व संस्था के आर्थिक, सामाजिक मामलात विभाग के आकलन के हिसाब से भारत में वर्ष 2050 तक यह पैमाना 68 प्रतिशत तक बढ़ेगा। भारत में 416 मिलियन लोग शहरों में रहते हैं। दी इकॉनॉमिस्ट मैगजीन की समीक्षा के मुताबिक तेजी से बढ़ रहे विश्व के दस शहरों में तीन शहर भारत के हैं, जो बड़ी चिंता का विषय है। भारत के अधिकतर शहरों में शुध्द पानी, हवा, सफाई, ठोस कचरा प्रबंधन तथा सार्वजनिक परिवहन के मूलभूत सुविधाओं की समस्या है। सक्रिय शहरीकरण की नीति का पालन होना चाहिए। सुस्थिर विकास के लिए सरकार ने स्वच्छ भारत आदि शहरी योजनाओं को लागू किया है। वर्ष 2018 की राष्ट्रीय शहरी नीति का गठन करने के दौरान समग्र दृष्टिकोण का पालन किया गया है। स्थानीय निकायों को नई संपत्ति का सृजन करने के बजाय मौजूदा संपत्तियों के प्रबंधन, रखरखाव व उपलब्ध संसाधनों के इस्तेमाल को प्राथमिकता देनी चाहिए।

चिगरी बस में उपराष्ट्रपति ने किया सफर

हुब्बल्ली-धारवाड़ के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित बस रेपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) का रविवार को लोकार्पण करने के बाद उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने बीआरटीएस की चिगरी बस में नवनगर टर्मिनल तक सफर किया। इससे पूर्व उपराष्ट्रपति ने हुब्बल्ली-धारवाड़ बीआरटीएस कम्पनी की ओर से हुब्बल्ली-दारवाड़ बीआरटीएस योजना तथा उत्तर पश्चिम कर्नाटक पथ परिवहन निगम के बस स्टैण्ड का उद्घाटन तथा शिलाफलक का अनावरण भी किया। बीआरटीएस की चिगरी बस में सफर के दौरान उन्होंने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, उपमुख्यमंत्री गोविंद कारजोल, लक्ष्मण सवदी, जिला प्रभारी मंत्री जगदीश शेट्टर पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र चोळन आदि उनके साथ थे।