26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्गा देवी मंदिर बुदरसिंगी: नवरात्रि पर विशेष पूजा, दुर्गाष्ठमी को हवन और महानवमी को कन्या पूजन

शारदीय नवरात्र पर विशेष

2 min read
Google source verification
दुर्गा देवी मंदिर बुदरसिंगी

दुर्गा देवी मंदिर बुदरसिंगी

हुब्बल्ली (कर्नाटक) के पास बुदरसिंगी में दुर्गा देवी मंदिर आस्था के प्रमुख स्थलों में से एक हैं। शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में यहां विशेष पूजा समेत धार्मिक आयोजन होते हैं। दुर्गाष्ठमी को हवन तथा महानवमी के दिन कन्या पूजन का आयोजन किया जाता है। नवरात्रि के दिनों में यहां माता के भक्तों की भीड़ उमड़ती है। प्रवासी यहां आकर पूजा करते हैं। नवरात्रि के दिनों में माता दुर्गा की आराधना करने का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से यहां आकर मां की पूजा करता हैं, उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मान्यता है कि मां दुर्गा की सच्चे ममन से कामना करने से घर में सुख-शांति का वास होता है। साथ ही मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है। देवी भागवत और मार्कंडेय पुराण के मुताबिक नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी पूजा और व्रत करने का विधान है। पहले होम अष्ठमी के दिन यहां जागरण का आयोजन भी किया जाता था।

मां दुर्गा शक्तिशाली व पवित्र देवी
नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। मां दुर्गा एक शक्तिशाली और पवित्र देवी हैं, जिन्होंने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया और उन पर विजय प्राप्त की। उनसे हम वो सभी गुण सीख सकते हैं, जो हमें आज अपना जीवन बेहतर ढंग से जीने की ताकत और प्रेरणा दें। नवदुर्गा के नौ गुणों को अपनाकर मनुष्य अपने आपको सशक्त बना सकता है। मां दुर्गा के नौ स्वरूप हमें अच्छे गुण सिखाते हैं, जिससे हम जीवन को बेहतर तरह से जीना सीख सकते हैं। अपने अंदर सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। मां दुर्गा के इन नौ गुणों में धैर्य, सहनशीलता, भक्ति, शक्ति, तपस्या, साहस, धर्म, पवित्रता और सिद्धि शामिल है।

उत्सव का भक्तों को बेसब्री से इंतजार
मंदिर के पुजारी ने बताया कि अश्विन माह की अमावस्या पर पितृ पक्ष के समापन के बाद मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है। इस उत्सव के आने का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। प्रथम दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना और मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही माता रानी को सोलह श्रृंगार और प्रिय फूल समेत अन्य चीजें अर्पित की जाती है।

हर इच्छा होती हैं पूरी
राजस्थान राजपूत समाज संघ हुब्बल्ली के वरिष्ठ सदस्य खेतसिंह राठौड़ सांडन ने बताया कि दुर्गा देवी मंदिर बुदरसिंगी में आकर जो भी श्रद्धालु मां की आराधना करता हैं, उसकी हर इच्छा पूरी होती है। भक्तगण परिवार एवं समाज की सुख-समृद्धि के लिए यहां मां से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

नौ दिनों तक पूजा-अर्चना
राजस्थान राजपूत समाज संघ हुब्बल्ली के अध्यक्ष पर्बतसिंह खींची वरिया ने बताया कि दुर्गा देवी मंदिर बुदरसिंगी में नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना और श्रृंगार किया जाता है। अष्टमी-नवमी तिथि पर विशेष पूजा और कन्या पूजन किया जाता है। माता के भक्तों के लिए यह दिन अत्यंत शुभ होते हैं।