हुबली

शिक्षा और संस्कार जिन्दगी जीने के मूल मंत्र हैं

शिक्षा और संस्कार जिन्दगी जीने के मूल मंत्र हैं

less than 1 minute read
Oct 12, 2023
शिक्षा और संस्कार जिन्दगी जीने के मूल मंत्र हैं

गदग
वीरबलिका मंडल की 25 सदस्यों नें बुधवार 11 अक्टूबर को सिंधनूर में वर्षावास के लिये विराजित श्रमण संघीय उपप्रवर्तक जैन संत गुरुदेव नरेशमुनि, शालीभद्र मुनि एवं साध्वी डॉ. दर्शन प्रभाश्री, साध्वी डॉ. समुद्धिश्री आदि ठाणा के दर्शन कर जिनवाणी श्रवण एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
वीरबलिका मंडल की सदस्यों नें साधु साध्वी से धार्मिक चर्चा की। मंडल की अध्यक्ष मिनल बाफना, चेयरमैन कंचन ओसवाल, उपाअध्यक्ष सविता बंदा ने वीर बलिका मंडल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि मंडल की स्थापना हुए 34 वर्ष हुए हैं तब से लगातार समाज के हर कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान देते आ रहे हैं।
श्रमण संघीय उपप्रवर्तक जैन संत गुरुदेव नरेशमुनि ने मंडल की सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार जिन्दगी जीने के मूल मंत्र हैं। शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और संस्कार कभी गिरने नहीं देंगे। व्यक्ति को अपने जीवन मे कोई न कोई लक्ष्य अवश्य निर्धारित करना चाहिए, जिस प्रकार पथिक घर से निकलने से पूर्व ही अपनी मंजिल तय कर लेता है कि उसे कहां जाना है और वो मंजिल की ओर कदम बढा देता है। उसी प्रकार मनुष्य को भी लक्ष्य निर्धारित कर उसकी ओर कदम बढ़ाना चाहिए।
....................................................

Published on:
12 Oct 2023 06:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर