
मानव शरीर का सबसे संवेदनशील अंग है आंखें
हुब्बल्ली-धारवाड़
जो एक बार खाता है वह योगी है, जो दो बार खाता है वह भोगी है, जो तीन बार खाता है वह रोगी है और जो चार बार खाता है उसे उठाकर लेजाने की उसकी स्तिथि होती है।
आज के इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है। उसके साथ स्वस्थ शरीर मैं आंखें सबसे प्रमुख अंग हैं। अंजुमन कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय और स्नातकोत्तर अध्ययन केंद्र में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन कर वासन आई केयर अस्पताल के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. संजय नीलुगल ने कहा कि शरीर के स्वास्थ्य के साथ-साथ आंखों का स्वास्थ्य भी बनाए रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में आंखों की गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए छात्रों को जीवन भर दृष्टि के संरक्षण के महत्व के बारे में सलाह दी और कहा कि किसी भी कारण आंखों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता कर प्राध्यापक डॉ. राहतुन्नीसा ने कहा कि आंखें मानव शरीर का सबसे संवेदनशील अंग है। उन्होंने कहा कि इसकी देखरेख बहुत ही सावधानी से करनी चाहिए।
बाद में विद्यार्थियों की आंखों की नि:शुल्क जांच की गई। प्राध्यापक डॉ. एन.बी. नालतवाड ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ. एफ.एच. नदाफ ने स्वागत किया। डॉ. एन.वी. गुडागन्नवर अंत में आभार व्यक्त किया। कालेज के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख डॉ. एस.एस. अधोनी आदि उपस्थित थे।
...........................................................
Published on:
25 Oct 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
