दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी विदाई
इलकल (बागलकोट).
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से संचालित यहां की मौलाना आजाद अंग्रेजी माध्यम मॉडल स्कूल में मुख्याध्यापक सिद्दनगौडा माचा की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर दसवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि कन्नड़ साहित्य परिषद इलकल तालुक इकाई के अध्यक्ष महादेव कम्बागी, रंगकर्मी महांतेश गजेन्द्रगढ, पुलिस थाना प्रभारी कृष्णवेणी गुरलहोसुर ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
इस अवसर पर कृष्णवेणी गुरलहोसुर ने कहा कि छात्र जीवन में दसवीं की परीक्षा काफी अहम होती है। इस परीक्षा में बेहतर तरीके से सफलता पाने पर आगे के कैरियर को संवारने के लिए बहुत मदद मिलती है। छात्र -छात्राओं को सकारात्मक सोच के साथ तनाव मुक्त रहना चाहिए। मन लगाकर एकाग्रता से पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी पुरी इमानदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए। हमेशा लगन मेहनत और ईमानदारी से ही हम अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को मोबाइल का उपयोग जितना आवश्यक है उतना ही करना चाहिए। बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए।
कन्नड़ साहित्य परिषद इलकल तालुक इकाई के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त शिक्षक महादेव कम्बागी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन भविष्य की बुनियाद होता है। शिक्षण के महत्व से आप सभी परिचित ही है। सरकार से भरपूर सुविधाएं मिल रही हैं जिनका सदुपयोग कर जीवन संवारना चाहिए। मेहनत का फल सदा मीठा ही मिलता है। परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपना, गुरूजनों, स्कूल और अभिभावकों का नाम रौशन करें।
रंगकर्मी महांतेश गजेन्द्रगढ ने विचार व्यक्त किए। छात्रों ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया। स्वागत मेहबूब गंजीकोटी ने किया। खाजासाहब सोलापुर ने संचालन किया। शिक्षिका फरजाना सोलापुर ने विचार व्यक्त किए। अंत में मल्लिकार्जुन बीजापुर ने आभार जताया।
.......................................