पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम का गोवा दौरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम का गोवा दौरा
पणजी
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम बुधवार को गोवा राज्य का दौरा करेंगे। वे गोवा विधानसभा चुनाव से संबंधित कांग्रेस से विभिन्न पार्टियों के गठबंधन को लेकर चर्चा करेंगे।
गोवा विधानसभा चुनाव के चलते पार्टी ने चिदंबरम कोपर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद वे पहली बार गोवा आ रहे हैं।
वे गोवा विधानसभा चुनाव में गोवा फारवर्ड पार्टी तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से चुनाव पूर्व गठबंधन करने के मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे।
.................................................................
आवश्यक दस्तावेज दिखाकर टीके लगवाएं
-बसरीगिडद ने लोगों से की अपील
गदग
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. सतीश बसरीगिडद ने कहा कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी सरकारी अस्पतालों में कुल 12 हजार 500 कोविशील्ड तथा 2 हजार 400 कोवैक्सीन के टीके उपलब्ध हैं। आम जनता को अस्पताल पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज दिखाकर टीके लगवाने चाहिए। 18 साल से अधिक आयु वालों को टीके लगवाने चाहिए।
तालुक स्तर पर उपलब्ध टीकों का विवरण इस प्रकार है।
कोवैक्सीन टीके
गदग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 500, रोण, शिरहट्टी, मुंडरगी तालुक अस्पताल में 500 तथा नरगुंद तालुक अस्पताल में 400 डोस टीके उपलब्ध हैं।
कोविशील्ड टीके
गदग शहर के स्वास्थ्य प्राथमिक केंद्र में 600, बेटगेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 300 तथा गदग तालुक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 4000 डोस उपलब्ध हैं। रोण तालुक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कुल दो हजार 600 डोस, नरगुंद तालुक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए एक हजार 350 , शिरहट्टी तालुक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 26 हजार 600 तथा मुंडरगी तालुक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कुल एक हजार 950 डोस उपलब्ध करवाए गए हैं। टीके जिले के सभी अस्पतालों को भी उपलब्ध करवाए गए है।