9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीओ गीता के संग, सीखो जीने का ढंंग नामक गीता पथ दर्शन कार्यक्रम 11 दिसंबर को, सात सौ से अधिक ने कराया पंजीयन

सनातन सेवा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट: भागवताचार्य आशीष व्यास तथा मोटिवेशनल स्पीकर रमेश आंजणा करेंगे मार्गदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification

सनातन सेवा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली के तत्वावधान में 11 दिसंबर को सायं 4.30 बजे गीता पथ दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सनातन सेवा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली के संस्थापक अध्यक्ष जीतेन्द्र मजेठिया ने बताया कि हुब्बल्ली (कर्नाटक) के एयरपोर्ट के सामने स्थित त्रिलोक लान्स में आयोजित कार्यक्रम में भागवताचार्य आशीष व्यास तथा मोटिवेशनल स्पीकर रमेश आंजणा मार्गदर्शन करेंगे। इसके तहत संस्कारों के साथ ही परिवार की मजबूती पर जोर दिया जाएगा। जीओ गीता के संग, सीखो जीने का ढंंग नामक यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा होगा। इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज, गुजराती समाज, माहेश्वरी समाज, पाटीदार समाज, पंजाबी समाज, राजस्थान ब्राह्मण समाज, रामदेव मरुधर समाज एवं सिंधी समाज के सात सौ अधिक लोग शामिल होंगे।

ट्रस्ट के सदस्य तैयारियों में लगे
सनातन सेवा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली के संस्थापक अध्यक्ष जीतेन्द्र मजेठिया, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष दूदाराम चौधरी, सचिव अशोक गोयल, सह सचिव मालाराम देवासी, कोषाध्यक्ष अमृत पटेल के साथ बोर्ड ऑफ ट्रस्टिज कमल मेहता एवं नरेश शाह, सलाहकार समिति के सदस्य बाबूलाल सीरवी, गिरीश उपाध्याय, किशोर पटेल, कांतिलाल पुरोहित, रमण सिंघानिया, किशोर माकडिय़ा, चम्पालाल सोनी, बाबूलाल प्रजापत एवं मोहन सुथार समेत अन्य सदस्य तैयारियों में लगे हुए हैं। इसके साथ ही युवा संगठन के चेयरमैन प्रशांत ठक्कर, को-चेयरमैन मनीष सेजपाल, गीता पथ दर्शन की पंजीयन एवं प्रशासन कमेटी के सदस्य विनय अग्रवाल, निकेत सिंघानिया, विवेक लड्डा, कानाराम चौध्ररी, मोहन देवासी, रोहित पटेल, चिंंतन पटेल, रिड़मलसिंह सोलंंकी, कैलाश पोंडा, अतुल बाहेती, किरण ललवानी, कृष्ण कुमार चौधरी, वैभव भूतड़ा एवं लालाराम चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ता भी तैयारियों में लगे हुए हैं।