30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का भव्य शुभारंभ

अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का भव्य शुभारंभ-बिग-बी और रजनीकांत ने किया दीप प्रज्जवलितपणजी

3 min read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Nov 21, 2019

अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का भव्य शुभारंभ

अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का भव्य शुभारंभ

पणजी
पणजी के श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में बीती शाम 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के अवसर पर मंच संचालन कर रहे प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने सबसे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बाबुल सुप्रियो, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, प्रियदर्शन और प्रसून जोशी को मंच पर आमंत्रित किया गया। इसके बाद मंच पर उपस्थित गणमान्य लोगों के साथ बिग बी और रजनीकांत ने दीप प्रज्वलित कर एशिया के सबसे बड़े 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के जीवन पर बनी खास फिल्म दिखाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्व. मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों की बदौलत ही इतने बड़े महोत्सव का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर गोवा में आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत में मशहूर गायक और संगीतकार शंकर महादेवन और उनकी टीम ने गणेश वंदना की यादगार प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने फ्यूजन संगीत से लोगों का मन मोह लिया। महादेवन की टीम के परफॉर्मेंस पर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत सहित पूरे सभागार के दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से उनका सम्मान किया। महादेवन की प्रस्तुति पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि शंकर महादेवन के इतने शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब किसी भाषण की जरूरत नहीं है। इफ्फी का यह महोत्सव स्व. मनोहर पर्रिकर को एक विनम्र श्रद्धांजलि है।
उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन, रजनीकांत सहित तमाम विदेशी मेहमानों का वे इस समारोह में स्वागत करते हैं। फिल्मों के माध्यम से समाज और लोगों की सोच में अंतर को समझा जा सकता है। उन्होंने देश व दुनिया भर के उद्योगपतियों से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बिजनस का आदान-प्रदान करने का आह्वान किया।
इस बार के महोत्सव के केंद्र में रूस को रखा गया है। रूस से भारत आईं मरिया लेमशेवा ने कहा, इफ्फी 2019 में रूस को फॉक्स कंट्री बनाने के लिए शुक्रिया। रूस की सरकार आपको आमंत्रित करती है, आप फिल्में बनाएं, आपको 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। हम मिलकर भी फिल्म बना सकते हैं क्योंकि हम भारत से प्यार करते हैं। रूस में भी फिल्म मेकिंग का विकास हो रहा है, पिछले कई सालों में हमने हर जॉनर की फिल्में बनाई हैं। हमारी फिल्में अब दुनिया भर के फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित भी की जा रही हैं। इफ्फी 2019 के मंच पर विख्यात फ्रेंच अभिनेत्री इजाबेल हप्पर्ट को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। रजनीकांत को आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अमिताभ बच्चन के हाथों उन्हें दिया गया। रजनीकांत को सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। सम्मान मिलने के बाद रजनीकांत ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन मेरी प्रेरणा हैं। सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं और इसे अपने निर्देशक, निर्माताओं, टेक्नीशियन और मेरे चाहने वालों को समर्पित करता हूं।
इस मौके पर अमिताभ बच्चन को विशेष सम्मान से नवाजा गया। सम्मानित होने पर अमिताभ बच्चन ने सम्मान और अवॉर्ड के लिए सबको धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर माता-पिता का आशीर्वाद रहा है। जीवन के इस सफर में कई निर्देशकों, लेखकों और निर्माताओं, संगीतकारों का योगदान रहा है, जिसकी वजह से आज मैं यहां खड़ा हूं। इन सबसे ज्यादा आभार मैं जनता का जताना चाहता हूं, जनता का ऋण कभी नहीं उतार पाऊंगा, शायद मैं उतारना भी नहीं चाहता। उन्होंने भारत सरकार और गोवा सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि रजनीकांतजी को मैं अपने परिवार का सदस्य समझता हूं। यह अलग बात है कि हम एक-दूसरे को सलाह देते रहते हैं, भले हम सलाह मानें या न मानें। रजनीकांत जी का व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणादायी रहा है।