
हुब्बल्ली तालुक प्रशासन ने किया स्वागत
इजराइल से पत्नी के साथ हुब्बल्ली लौटे डॉ. अखिलेश
हुब्बल्ली. ऑपरेशन अजय के माध्यम से युद्धग्रस्त इजराइल से दिल्ली आ कर वहां से हुब्बल्ली लौटने वाले डॉ. अखिलेश कारगद्दे और कृति का शहर के हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन और हुब्बल्ली तालुक प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया।
शहर के नवनगर अध्यापकनगर निवासी डॉ. अखिलेश और कृति इजराइल के येरुशलम में रह रहे थे। लेजर टेक्नोलॉजी पोस्ट-डॉक्टरल फेलो (पीडीएफ) की पढ़ाई के लिए अखिलेश इजराइल गए थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृति ने कहा कि मुझे इजरायल गए हुए तीन महीने हुए थे। जब मैंने पहली बार सायरन की आवाज सुनी तो मैं डर गई थी। बाद में वहां की सरकार ने ऐप के जरिए उचित जानकारी दे रही थी। भारतीय दूतावास के अधिकारी हमारे संपर्क में थे। हम जहां थे वहां युद्ध की कोई स्थिति नहीं थी। सिर्फ सीमा पर तनाव है। केवल एक दिन मात्र भोजन के लिए समस्या हुई थी।
Published on:
18 Oct 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
