19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुब्बल्ली तालुक प्रशासन ने किया स्वागत

ऑपरेशन अजय के माध्यम से युद्धग्रस्त इजराइल से दिल्ली आ कर वहां से हुब्बल्ली लौटने वाले डॉ. अखिलेश कारगद्दे और कृति का शहर के हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन और हुब्बल्ली तालुक प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
हुब्बल्ली तालुक प्रशासन ने किया स्वागत

हुब्बल्ली तालुक प्रशासन ने किया स्वागत

इजराइल से पत्नी के साथ हुब्बल्ली लौटे डॉ. अखिलेश
हुब्बल्ली. ऑपरेशन अजय के माध्यम से युद्धग्रस्त इजराइल से दिल्ली आ कर वहां से हुब्बल्ली लौटने वाले डॉ. अखिलेश कारगद्दे और कृति का शहर के हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन और हुब्बल्ली तालुक प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया।

शहर के नवनगर अध्यापकनगर निवासी डॉ. अखिलेश और कृति इजराइल के येरुशलम में रह रहे थे। लेजर टेक्नोलॉजी पोस्ट-डॉक्टरल फेलो (पीडीएफ) की पढ़ाई के लिए अखिलेश इजराइल गए थे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृति ने कहा कि मुझे इजरायल गए हुए तीन महीने हुए थे। जब मैंने पहली बार सायरन की आवाज सुनी तो मैं डर गई थी। बाद में वहां की सरकार ने ऐप के जरिए उचित जानकारी दे रही थी। भारतीय दूतावास के अधिकारी हमारे संपर्क में थे। हम जहां थे वहां युद्ध की कोई स्थिति नहीं थी। सिर्फ सीमा पर तनाव है। केवल एक दिन मात्र भोजन के लिए समस्या हुई थी।