हुबली

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को

less than 1 minute read
Jun 17, 2023
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को

हुब्बल्ली-धारवाड़
केन्द्र तथा राज्य सरकार, जिला प्रशासन, जिला पंचायत, जिला आयुष विभाग तथा युवा सशक्तिकरण एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सुबह 6.45 बजे शहर के आर.एन. शेट्टी स्टेडियम में आयोजित किया गया है।
जिला आयुष विभाग अधिकारी डॉ. बी.पी. पूजार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 20 जून को सुबह 7.45 बजे सामूहिक वॉक (रैली) कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में केन्द्रीय संसदीय कार्य, कोएला एवं खनन मंत्री प्रहलाद जोशी तथा कर्नाटक विधान परिषद सभापति बसवराज होरट्टी उपस्थित रहेंगे।
राज्य श्रमिक एवं जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडूराव विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे। विधायक अरविंद बेल्लद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विधायक प्रसाद अब्बय्या, एन.एच. कोनरेड्डी, महेश टेंगिनकाई, एम.आर. पाटील, विधान परिषद विधायक एस.वी. संकनूर, प्रदीप शेट्टर, सलीम अहमद, हुब्बल्ली-धारवाड़ महा नगर निगम महापौर ईरेश अंचटगेरी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
आयुष विभाग आयुक्त जे. मंजुनाथ, जिलाधिकारी गुरुदत्त हेगड़े, हुब्बल्ली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त रमण गुप्ता, जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वरूप टी.के., जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश जगलासर, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अधिकारी डॉ. शशी पाटील विशेष आमंत्रित के रूप में उपस्थित रहेंगे।
.....................................................

Published on:
17 Jun 2023 07:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर