देश का दूसरा सबसे ऊंचा जलप्रपात कर्नाटक के शिमोग्गा एवं उत्तर कन्नड़ जिले की सीमा पर स्थित
हुब्बल्ली. कर्नाटक के शिमोग्गा एवं उत्तर कन्नड़ जिले की सीमा पर स्थित जोग जलप्रपात पर्यटकों को खूब भा रहा है। विशेष पैकेज बसों में किराया वाजिब होने तथा सुरक्षित और आरामदायक होने के चलते लोग परिवार के साथ यहां जा रहे हैं। पैम्फलेट, डिस्प्ले, घोषणाओं और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भी लगातार प्रचार किया जा रहा है। शरावती नदी पर स्थित इस जल प्रपात की खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। मेघालय राज्य के 335 मीटर ऊंचे नोहकलिकाई जलप्रपात के बाद देश का यह दूसरा सबसे ऊंचा जलप्रपात है। जोग फॉल की ऊंचाई 254 मीटर हैं। जोग फॉल को जेरसप्पा या जोगा फॉल के नाम से भी जाना जाता है। यह फॉल कर्नाटक राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक हैं और दक्षिण भारत के आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। जोग जलप्रपात चार हिस्सों में 254 मीटर नीचे गिरता हैं। इन चार हिस्सों को अलग-अलग नाम राजा, रानी, राकेट और रोरर के नाम से जाना जाता हैं।
उत्तर-पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (एनडब्ल्यूकेआरटीसी) की ओर से पिछले महीने हुब्बल्ली से जोग फॉल्स तक शुरू हुए एक दिवसीय सप्ताहांत विशेष पैकेज टूर को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। अब धारवाड़ और बेलगावी से भी सप्ताहांत पैकेज शुरू करने की घोषणा की है। एनडब्ल्यूकेआरटीसी साल 2019 से लगभग हर मानसून में हुब्बल्ली से जोग फॉल्स तक विशेष बस पैकेज टूर चला रहा है। एक महीने पहले एक वोल्वो मल्टी-एक्सल एसी बस और एक राजहम्सा बस के साथ हुब्बल्ली-जोग फॉल्स विशेष पैकेज टूर शुरू किया था। मांग बढऩे के कारण इस टूर के लिए बसों की संख्या दोगुनी कर दी गई। धारवाड़ से दांडेली-उलावी और गोकक फॉल्स तक दो विशेष पैकेज टूर शुरू किए हैं।
....
पैकेज टूर बसें
- बेलगावी से नौ मार्गों पर
- एहोल और पट्टाडकल क्षेत्र तक विस्तार
- बेलगावी से गोकक फॉल्स और अंबोली फॉल्स तक
- सप्ताहांत और अवकाश पैकेज टूर शुरू
- शुरू में रविवार को संचालित की जाती थीं
- अब दूसरे और चौथे शनिवार तथा सार्वजनिक अवकाश के दौरान भी
- बेलगावी से कोल्हापुर, दांडेली, नविलतीर्थ, महिपालगढ़, बदामी एवं काकेरी
- महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा लागू नही
...
इस तरह टिकटों की बुकिंग
- टिकट ऑनलाइन या ऑन-द-स्पॉट बुक किए जा सकते हैं
- एक बस के लिए न्यूनतम 50 फीसदी बुकिंग जरूरी
- अधिक लोग आने पर अतिरिक्त बसें
- चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग और कर्मचारियों को यात्रियों की अतिरिक्त देखभाल के लिए प्रशिक्षण
...
पिछले पांच रविवार चलाई बसें
(हुब्बल्ली और जोग फॉल्स के बीच)
- 17 विशेष बसें संचालित कीं
- कुल 659 यात्रियों ने यात्रा की
- निगम को 3.42 लाख रुपए का राजस्व
...
किस बस का कितना किराया
- ऐरावत बस- 600 रुपए
- राजहम्सा बस- 450 रुपए
...
झरने आनंदित करने वाले
जोग जलप्रपात मन को सुकून व शांति देने वाला हैं। यह यात्रा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। प्रकृति की शुद्धता यहां देखने को मिलती है। प्राकृतिक झरने आनंदित करने वाले हैं।
- विक्रम मांडौत, हुब्बल्ली।
...
स्वर्ग सरीखा नजारा
जोग फाल्स में स्वर्ग सरीखा नजारा देखने को मिलता है।
मन को प्रफुल्लित करने का नजारा यहां है। बारिश के मौसम में दूर-दूर से लोग यहां झरने को निहारने आते हैं।
- रेखा कवाड़, हुब्बल्ली।