पुलिस ने चकाया लाठी का मजा
शहर में लोगों की आवाजाही बहुत कम रही परन्तु चन्नम्मा सर्कल, रायण्णा सर्कल, अंबेडकर सर्कल, केंश्वापुर सर्वोदय सर्कल, पुराना बस स्टैण्ड, न्यू इंग्लिश स्कूल, दाजिबानपेट समेत विभिन्न जगहों पर दुबहिया वाहनों, ऑटोरिक्शा में बिना जरूरत के घूमने वालों को पुलिस ने रोककर लाठी का मजा चकाया।पुरानी हुब्बल्ली में लोग सामाजिक अंतर को कायम नहीं रखकर दुकानों के सामने सब्जी, दूध, फल, किराना सामान खरीदने में जुटे थे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजकर तितर-वितर किया।
राजस्थानी श्रमिकों की जांच
उडुपी से राजस्थान के बाडमेर जिले को तीन वाहनों में रवाना हुए तीस श्रमिकों को शहर के केश्वापुर सर्वोदय सर्कल में पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने रोककर कोरोना संक्रमण की जांच की।पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटने का आरोप
धारवाड़ जिला पेट्रोल पंप मालिक संघ ने पुलिस पर शनिवार को कर्तव्य पूरा कर के घर वापस लौट रहे पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों को लाठी से पीटने का आरोप लगाया है। संघ के अध्यक्ष शांतराजु पोळ ने आरोप लगाया कि केश्वापुर के शिवानंद तथा प्रसन्न उणकल क्रास स्थित एक पेट्रोल पंप में कर्तव्य पूरा करके दुपहिया वाहन में घर लौट रहे थे। केश्वापुर सर्वोदय सर्कल के पास पुलिस ने इन्हें रोककर लाठी से पीटाई की। पीडि़त दोनों कर्मचारी यूनिफार्म में थे इसके अलावा उन्होंने पुलिस को बताया कि वे कार्य पूरा करके घर लौट रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस ने बेरहमी से इन दोनों की पिटाई की है। इस घटना के बारे में जिलाधिकारी तथा पुलिस आयुक्त से शिकायत की है और हमला करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। भविष्य में इस प्रकार की घटना दोहराने पर पेट्रोल पंप बंद कर के प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।किराना की दुकानों व सड़क पर बिक रहे मास्क
शहर के मेडिकल शॉप में मास्क की कमी होने पर भी अब किराना की दुकानों में, सड़कों किनारे दुगने दाम में बिक रहे हैं। शहर के देशपांडे नगर समेत विभिन्न जगहों पर सड़क किनारे वाहनों में 20, 30, 35 रुपए में विभिन्न प्रकार के मास्क धड़ल्ले से बेच रहे हैं।खेतों में कार्य कर रहे किसान
शहर के बाहरी इलाके के कुसुगल रेलवे ओवरब्रिज के पास एक किसान परिवार खेत में कार्य करता नजर आया। इस बारे में किसान ने बताया कि ज्वार की फसल कटाई के बाद डंठल बचे थे। और अधिक दिन छोडऩे पर फसल बर्बाद होने का खतरा था, इस लिए संरक्षित कर रहे हैं।कीटनाशक का छिड़काव
कोरोना वायरस ने निपटने के लिए महानगर निगम के कर्मचारी जुड़वां शहर के विभिन्न इलाकों में कीटनाशक का छीड़काव कर रहे हैं। सफाई कर्मी मास्क, ग्लाउज के बिना ही स्वच्छता कार्य में जुटे हैं।