उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही एमडब्ल्यूबी ग्रुप को देश के प्रतिष्ठित कार्पोरेट अवार्ड अंतरराष्ट्रीय ग्लोरी अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया था। जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई में आयोजित समारोह में यह अवॉर्ड प्रदान किया था। एमडब्ल्यूबी समूह को दक्षिण भारत के दालों और खाद्य पदार्थों में सर्वश्रेष्ठ ब्रांडों के लिए कर्नाटक की गौरवान्वित इकाई होने के नाते अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस अवॉर्ड के लिए चुना गया था। हर साल देश के विभिन्न इलाकों में दूसरों के लिए प्रेरक एवं नवाचार स्थापित करने वाली इकाइयों को यह अवॉर्ड दिया जाता है।
मूथा वागमल भूराजी (एमडब्ल्यूबी) ग्रुप हुब्बल्ली के चेयरमैन उकचन्द बाफना मोकलसर एवं रमेश बाफना मोकलसर ने बताया कि एमडब्ल्यूबी ग्रुप हुब्बल्ली की स्थापना 1971 में राजस्थान के मोकलसर मूल के मूथा वागमल भूराजी बाफना ने एक छोटी सी दाल की दुकान के साथ की थी। स्थापना के पांच दशक बाद आज यह ग्रुप दक्षिण भारत के सबसे बड़े बिजनेस हाउस में से एक है। दाल, अनाज, चावल, बासमती, आटा, मसाला और ड्राई-फ्रूट्स के साथ उत्पादों की एक लम्बी श्रृंखला हैं। प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से देश के हजारों खुदरा विक्रेता एवं लाखों किसान जुड़े हुए हैं। बाफना ने बताया कि ग्राहक किसी भी कंपनी की सफलता की कुंजी होते हैं और हमारी ताकत भी ग्राहक है। एमडब्ल्यूबी ग्रुप ने ग्राहकों का विश्वास जीता है। हमारा लक्ष्य अपने उत्पादों एवं सेवाओं को और विश्वसनीय बनाकर कंपनी को नई उंचाइयों पर ले जाना है।