24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इचलकरंजी के डीकेटीई में उच्च दर्जा के अग्निरोधक कपडे का निर्माण

इचलकरंजी के डीकेटीई में उच्च दर्जा के अग्निरोधक कपडे का निर्माण

2 min read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Nov 11, 2021

इचलकरंजी के डीकेटीईमें उच्च दर्जा के अग्निरोधक कपडे का निर्माण

इचलकरंजी के डीकेटीईमें उच्च दर्जा के अग्निरोधक कपडे का निर्माण

इचलकरंजी के डीकेटीई में उच्च दर्जा के अग्निरोधक कपडे का निर्माण
कोल्हापुर
इचलकरंजी के डीकेटीई में टेक्सटाइल के अंतिम साल के छात्र साकेत तोतला, सिद्धांत कटारिया, सिद्धांत गोडसे, कुश तिवारी, अनुराग झंवर और नीरज राठी ने प्रो. डॉ. मंजुनाथ के मार्गदर्शन में कॉटन फॅब्रिक से उच्च दर्जे का अग्निरोधक कपड़ा विकसित किया है।
देश में ज्यादातर अग्निरोधी कपड़ा यूरोपीय देशों से आयात करता है। इसको पर्याय के तौर पर और देश के नागरिकों की सेवा करने की उत्कट भावना से संरक्षणात्मक कपड़ा तैयार किया गया।
अब आग की घटना बढऩे के साथ समस्या होने वाली जगहों पर अग्निशामक की गाड़ी समय पर पहुंच नहीं सकती जिससे समय में जाने के साथ जनहानि भी हो सकती है।
इन सभी बातों को देखते हुए डीकेटीई के छात्रों ने अग्निरोधी कपड़े का निर्माण किया है। इस कपड़े का निर्माण करने के लिए छात्रों ने सभी मटिरियल इचलकरंजी के एयरजेट और रॅपिअर लूम्स पर तैयार होने वाले ग्रे कॉटन कपड़े से बनाया है। यह कपड़ा बनाते समय ग्रे कॉटन 180 जीएसएम प्रति का इस्तेमाल किया गया। इसके लिए लगने वाला फिनिश गुजरात के नामांकित टेक्निकल टेक्स्टाइल कंपनी से मंगवाया है। इन छात्रों ने बनाए जॅकेट का यूरोप में बनाए जॅकेट के साथ तुलना की तो यह पूरी तरह सुरक्षित है।
इस बीच शिक्षा मंत्रालय के इनोवेेशन सेल और एआईसीटीई के जरिए आयोजित स्मार्ट इंडिया हॅकॅथॉन 2020 इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर पर के स्पर्धा में यह कल्पना पेश की। स्मार्ट इंडिया हॅकॅथॉन यह साल में एक बार होने वाली स्पर्धा स्टार्टअप संस्कृति को चालना देने के लिए निधि प्रदान करती है। इस स्पर्धा में देशभर से 20 हजार से ज्यादा प्रवेशिका दाखिल हुई थी जिसमें अंतिम फेरी में प्रवेश हासिल किया है।
इन छात्रों को इन्स्टीट्यूट के संचालक प्रो. डॉ. पी.वी. कडोले, उपसंचालक प्रो. डॉ. यू.जे. पाटील, प्रो. डॉ. एम.वाई. गुडियावर का सहयोग मिला।
...............................................................................

विधान परिषद चुनाव का बिगुल बजा
-दस दिसम्बर को होगा मतदान
कोल्हापुर
कोल्हापुर की एक सीट के साथ राज्य की विधान परिषद के 6 सीटों के लिए दस दिसंबर को मतदान होगा। कोल्हापुर से पालकमंत्री सतेज पाटील इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बाकी पांच जगहों में मुंबई की दो, धुले-नंदूरबार, अकोला-बुलढाणा और नागपुर की सीट शामिल है। इस चुनाव के लिए 16 नवंबर से नामांकन दाखिल करने के लिए शुरुआत होगी।
इस बीच इस चुनाव के लिए कोल्हापुर महापालिका की मुद्दत खत्म होने से यहां के पार्षद मतदाता नहीं होंगे। बाकी नौ नगरपालिका के विद्यमान पार्षदों को मतदान का अधिकार होगा यह स्पष्ट हुआ है। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली में इन 6 जगहों के चुनाव का कार्यक्रम जाहिर किया। जिले में 14 नगरपालिका, 12 पंचायत समिति और जिला परिषद के 65 सदस्य मतदाता हंै।
पालक मंत्री पाटील की विधान परिषद की 6 साल की अवधि 1 जनवरी 2022 को खत्म होगी। इससे इस चुनाव को लेकर संभ्रमावस्था थी। कोल्हापुर महापालिका का सभागार अस्तित्व नहीं होने से और जिले के नौ नगरपालिका के विद्यमान पार्षदों की मुद्दत 15 दिसंबर को खत्म होने से विधान परिषद के चुनाव आगे जाएंगे ऐसी संभावना थी। लेकिन यकायक चुनाव आयोग ने इस चुनाव का कार्यक्रम जाहिर कर दिया। इससे राजकीय घडामोडी तेज बनेगी। सतेज पाटील पिछले चुनाव में कांग्रेस के चिह्न पर चुनाव में जीत गए थे। इस समय वह महाविकास आघाडी के उम्मीदवार होंगे। भाजपा की ओर से विरोध में कौन इसकी उत्सुकता है। पूर्व विधायक महादेवराव महाडिक या उनके परिवार से कोई होने की संभावना है।