हुब्बल्ली. शहर के आसपास कई दुर्घटनाएं हुई हैं, तकनीकी समस्या के कारण वरूर के पास एक निजी परिवहन संस्था की बस में आग लग गई और गमनगट्टी में एक लॉरी करंट की चपेट में आकर जल गई। शहर के गदग रोड पर मंगलवार दोपहर को एक्सल कट होने के कारण राज्य पथ परिवहन निगम की बस सडक़ किनारे कम्पाउंड से टकराई, जिसके चलते बस में सवार 18 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को हुब्बल्ली के किम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।
परिवहन निगम की बस गदग से हुब्बल्ली आ रही थी। शहर के गदग रोड स्थित आईटीसी गोदाम के पास अचानक बस का एक्सल टूट गया, जिससे चालक का नियंत्रण खोने से बस आईटीसी गोदाम के पास स्थित कम्पाउंड से जा टकराई।
हुब्बल्ली ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जायजा लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
वरूर के पास बस में लगी आग में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। बस में सवार यात्रियों के लिए दूसरी बस का इंतजाम कर अथनी भेजा गया। गमनागट्टी में लॉरी को करंट लगने से वह पूरी तरह से जल गई।