हुबली

मंत्री बनाने की मांग को लेकर दिल्ली पहुंचे विधायक काशप्पनवर

मंत्री बनाने की मांग को लेकर दिल्ली पहुंचे विधायक काशप्पनवर

less than 1 minute read
May 25, 2023
मंत्री बनाने की मांग को लेकर दिल्ली पहुंचे विधायक काशप्पनवर

मंत्री बनाने की मांग को लेकर दिल्ली पहुंचे विधायक काशप्पनवर
इलकल (बागलकोट).
हुनगुंद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत विधायक बने विजयानंद काशप्पनवर मंत्री पद के दावेदार हैं, और अपनी बात मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के सामने रखी है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलकर सारी बात बताई तथा ज्ञापन सौंपा। विधायक विजयानंद काशप्पनवर के साथ एआईएमआईएम के प्रांतीय अध्यक्ष उस्मानगनी हुमनाबाद, वक्फ बोर्ड एवं बागलकोट जिला अध्यक्ष मेहबूब सरकावस, लिमरा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक तटगार, मुस्लिम नेता जब्बार कलबुर्गी, वाल्मीकी समाज के अध्यक्ष शांतकुमार सुरपुर आदि मौजूद थे।
गौरतलब है कि इस बार बागलकोट जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से पांच क्षेत्रों में कांग्रेस की जीत हुई है। विधायक विजयानंद काशप्पनवर लिंगायत पंचमसाली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
.......................................................

हुनगुंद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत विधायक बने विजयानंद काशप्पनवर मंत्री पद के दावेदार हैं, और अपनी बात मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के सामने रखी है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलकर सारी बात बताई तथा ज्ञापन सौंपा।

Published on:
25 May 2023 07:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर