12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सांसद कटील ने विस्टाडोम बोगी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

सांसद कटील ने विस्टाडोम बोगी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी- मेंगलूरु के लिए दो कोचमेंगलूरु

less than 1 minute read
Google source verification
,

सांसद कटील ने विस्टाडोम बोगी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी,सांसद कटील ने विस्टाडोम बोगी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

मेंगलूरु
मेंगलूरु-बेंगलूरु के बीच कुदरत के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए सुविधाजनक विस्टाडोम ट्रेन परिचालन को सांसद नळिनकुमार कटील ने रविवार को मेंगलूरु जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सांसद कटील ने इस योजना की सुविधा उपलब्ध करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मार्ग पर सुब्रह्मण्यम मंदिर है। धार्मिक तथा प्राकृतिक अनुभव यात्रियों को खुशी देंगे। मेंगलूरु के लिए दो कोच दिए हैं। इनमें 40 सीटें हैं। विकलांगों के लिए पृथक व्यवस्था है। मेट्रो ट्रेन की तरह यहां जानकारी देने वाली व्यवस्था है। सफर में प्राकृतिक दृश्य को देखते हुए फोटो खींचकर आनंद ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद रेलवे का विकास तेजी से हो रहा है। मेंगलूरु रेलवे में परिवर्तन लाने की कोशिशों को प्रतिफल मिल रहा है। मेंगलूरु रेलवे के लिए केंद्र सरकार ने अधिक अनुदान दिया है। इस अवसर पर विधायक वेदव्यास कामत, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र, महापौर प्रेमानंद शेट्टी, डीआरएम कोठारी, पार्षद सुधीर, शोभा व रेल अधिकारी उपस्थित थे।