
गणपति बप्पा की मूर्तियां बना रही मुस्लिम महिला
हुब्बल्ली
कला का कोई जाति-धर्म नहीं होता। कला इन सब से ऊपर है। एक कलाकार के लिए उसकी कला ही उसकी पहचान होती है। ऐसा ही एक उदाहरण शहर की एक मुस्लिम महिला का है, जो कई वर्षों से गणेश मूर्तियों को तैयार करने में जुटी है, जिसने धार्मिक समरसता के लिए मिसाल बनकर सभी का ध्यान खींचा है।
मूलत: हावेरी जिला हानगल निवासी मौजूदा शहर के गोपनकोप्पा में रह रही सुमन हावेरी नामक मुस्लिम महिला कई वर्षों से गणेश मूर्ति तैयार करने में जुटी है। गणेश मूर्ति के लिए जरूरी सभी कच्चे सामानों को भी सुमन ही तैयार करती हैं।
शहर के मूर्ति कलाकार अरुण यादव के पास कई वर्षों से कार्य कर रही सुमन सभी आकार के गणेश की मूतिर्यों को तैयार करती है। इसके लिए जूरी सभी कच्चा सामान भी खुद तैयार करती है। लगभग सात से आठ माह कलाकार के पास कार्य करने वाली सुमन एक से दस फीट की गणेश मूर्ति तैयार करने में साथ देती है। साथ ही खुद भी गणेश की मूर्तियों को तैयार करती है।
गणेश का शेड ही सबकुछ
सुमन हावेरी के पास अपना कोई घर नहीं है। वर्ष में आठ माह अरुण यादव का गणेश मूर्ति तैयार करने वाला शेड ही इनके लिए घर है। पूरे वर्ष अरुण यादव के गणेश मूर्ति तैयार करने वाले इस शेड में अपना जीवन यापन कर रही सुमन आठ माह गणेश मूर्ति तैयार करने में जुट जाती है। बकाया समय में दूसरों के घरों में कार्य करती हैं। उनके पति मेहबूब हावेरी कुली मजदूरी करते हैं।
Published on:
09 Sept 2021 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
