नवनिर्वाचित विधायक टेंगिनकाई ने शहरी नाले का लिया जायजा
हुब्बल्ली. नवनिर्वाचित विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस को बहुमत दिया है, लोगों को गुमराह करना छोड़कर समस्याओं की समाधान की ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए। शहर के देशपांडे नगर में गुरुवार को शहरी नाले का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए टेंगिनकाई ने मंत्री प्रियांक खरगे की ओर से बजरंग दल और आरएसएस पर बैन लगाने को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले जनता से किए गारंटियों को पूरा करना चाहिए। सरकार को सही प्रकार से अपना कार्य करना चाहिए। सरकार को पहले कांग्रेस में ही मचे घमासान का समाधान करना चाहिए। भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करना सही नहीं है।
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त डॉ. गोपालकृष्ण बी ने कहा कि महानगर निगम की ओर से पहले ही अधिकारियों को नालों से गाद साफ करने और बरसात के पानी के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए सभी बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया था। महानगर निगम के हर जोन को गाद निकालने के लिए छह लाख रुपए दिए गए हैं। जनता को नाले में कचरा डंप करने से रोकने के लिए शहरी नाले पर बाड़ लगाने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि महानगर निगम ने बारिश से निपटने की सभी तैयारी कर ली है। बरसात के मौसम में उत्पन्न होने वाली किसी भी चिंता को तुरंत दूर करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टीम शिकायत प्राप्त होने के तीस मिनट के भीतर रिपोर्ट किए गए स्थान पर पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।
गोपालकृष्ण ने कहा कि इसके अतिरिक्त, पेड़ों के गिरने से होने वाली किसी भी दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से एक टीम का गठन किया गया है। इस अवसर पर भाजपा महानगर जिला प्रवक्ता रवि नायक, व्यापारी मगराज भलगट, नगर निगम पार्षद, अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।
नालियों से अवरोध और गाद हटाने के निर्देश
विधायक महेश ने बरसात के मौसम में जलभराव की संभावना वाले शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त और अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लेने के लिए विभिन्न जगहों का दौरा किया। टेंगिनकाई ने पानी के सुचारू मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए नालियों से अवरोध और गाद हटाने का तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बारिश के पानी से होने वाली समस्या का समाधान करने की कार्रवाई की जाएगी। बारिश होने पर पानी सडक़ों पर जमा हो जाता है। इससे छुटकारा पाने की कार्रवाई की जाएगी। जहां कहीं पर भी नालों और नालियों पर अतिक्रमण हुआ है उसे हटाने के महानगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए जाएंगे। लोगों की समस्याओं को सुना है बरसात से पहले समस्या का समाधान किया जाएगा।
बाद में, टेंगिनकाई ने न्यू कॉटन मार्केट में बारिश के कारण जल भराव होने वाले इलाकों का दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कमद उठाने और जल प्रवाह में बाधा बनने वाली रुकावट को चिन्हित कर उसे तुरन्त दूर करने के निर्देश दिए।