30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजपुरोहित समाज हुब्बल्ली: आस्था, परंपरा और एकता का प्रतीक बना संत खेतेश्वर बरसी महोत्सव

धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत के जीवंत उदाहरण के रूप में राजपुरोहित समाज हुब्बल्ली हर वर्ष संत खेतेश्वर महाराज की बरसी महोत्सव का भव्य आयोजन करता आ रहा है। पिछले दो दशकों से यह आयोजन समाज की श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
हुब्बल्ली में बना खेतेश्वर भवन

हुब्बल्ली में बना खेतेश्वर भवन

तीन साल से मना रहे खेतेश्वर जन्म कल्याणक महोत्सव
हुब्बल्ली में पिछले तीन वर्षों से संत खेतेश्वर जन्म कल्याणक महोत्सव भी प्रत्येक वर्ष 22 अप्रेल को पूरी भव्यता के साथ मनाया जाता है, जिससे समाज के सभी वर्गों में उत्साह और धार्मिक भावना का नया संचार हो रहा है। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक कार्यक्रम है, बल्कि यह समाज को जोडऩे, जागरूकता फैलाने और आने वाली पीढिय़ों में गौरवमयी परंपराओं के प्रति सम्मान जगाने वाला आयोजन है। संत खेतेश्वर की शिक्षाएं, सेवा और समर्पण की भावना आज भी समाज को दिशा दे रही है।

पांच साल पहले बना खेतेश्वर भवन
पांच साल पूर्व हुब्बल्ली में बने चार मंजिला खेतेश्वर भवन ने इस आयोजन को एक नया स्थाई ठिकाना प्रदान किया है। भवन के भूतल पर विराजमान संत खेतेश्वर की तस्वीर के समक्ष प्रतिदिन सुबह और शाम आरती की जाती है, जो समाज के धार्मिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। पहले यह महोत्सव विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाता था, लेकिन अब भवन निर्माण के बाद यह आयोजन एक संगठित रूप में अपने स्थाई स्थान पर हो रहा है।

भजन संध्या विशेष आकर्षण का केन्द्र
बरसी महोत्सव से एक दिन पूर्व होने वाली भजन संध्या विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है, जिसमें स्थानीय भजन कलाकार अपनी मधुर प्रस्तुतियों से समां बांध देते हैं। पूर्णिमा एवं एकादशी के दिन समाज की महिलाएं सामूहिक भजन कार्यक्रमों के माध्यम से नारीशक्ति की सांस्कृतिक भागीदारी को मजबूत करती हैं।

समाज के अधिकांश लोग मारवाड़ क्षेत्र से
हुब्बल्ली में निवास कर रहे राजपुरोहित समाज के लोग राजस्थान के विभिन्न जिलों बालोतरा, बाड़मेर, पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर और चूरू आदि जिलों से प्रमुख रूप से है। इन सभी की एकता, संस्कृति के प्रति समर्पण और सामाजिक सहभागिता ने हुब्बल्ली में एक सशक्त सांस्कृतिक पहचान बनाई है।

समाज की कार्यकारिणी
राजपुरोहित समाज हुब्बल्ली के अध्यक्ष भूरसिंह पटाऊ है। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों में शैतानसिंह मायलावास उपाध्यक्ष, रणजीतसिंह रमणिया सचिव, रमेशसिंह आम्बलारी सह सचिव एवं जब्बरसिंह रमणिया कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। इसके साथ ही अमितसिंह सांथू, दलपतसिंह अर्थण्डी, गोपालसिंह गोलिया, हरिसिंह नरसाणा, हुकमसिंह सेवाली, इन्द्रसिंह रूंगड़ी, जीतेन्द्रसिंह मणादर, नकुलसिंह ओडवाड़ा, शैतानसिंह शुभदण्ड, शंकरसिंह ऊण एवं बिशनसिंह भागली कार्यकारिणी सदस्य है।

धार्मिक-सामाजिक आयोजनों में अग्रणी
राजपुरोहित समाज हुब्बल्ली के अध्यक्ष भूरसिंह पटाऊ ने बताया कि राजपुरोहित समाज न केवल धार्मिक आयोजनों में बल्कि सामाजिक आयोजनों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। समाज के लोग होली और दिवाली जैसे प्रमुख पर्व भी पूरे उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाते हैं। समाज की ओर से समय-समय संत-महात्माओं एवं राजस्थान से आने वाले प्रमुख लोगों का स्वागत-सत्कार भी राजस्थानी परम्परा के अनुसार किया जा रहा है।