हुबली

पारदर्शिता से होंगी द्वितीय पीयूसी की परीक्षाएं

पारदर्शिता से होंगी द्वितीय पीयूसी की परीक्षाएं

less than 1 minute read
Mar 07, 2023
पारदर्शिता से होंगी द्वितीय पीयूसी की परीक्षाएं

हुब्बल्ली-धारवाड़
अपर जिलाधिकारी शिवानंद भजंत्री ने कहा है कि द्वितीय पीयूसी परीक्षाएं 9 से 29 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाएं पारदर्शिता से करवाने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।
वे धारवाड़ में जिलाधिकारी कार्यालय सभा भवन में द्वितीय पीयूसी परीक्षाएं करवाने को लेकर आयोजित पूर्व तैयारी बैठक की अध्यक्षता कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि धारवाड़ जिले में कुल 46 परीक्षा केन्द्रों को चिन्हित किया गया है। धारवाड़ शहर में 18, धारवाड़ ग्रामीण-2, हुब्बल्ली शहर-16 , हुब्बल्ली ग्रामीण-3, नवलगुंद-3, कलघटगी-2 तथा कुंदगोल में 2 परीक्षा केन्द्र हैं। इस वर्ष जिले में कुल 27 हजार 105 विद्यार्थी परीक्षा लिखेंगे।
परीक्षा केन्द्रों को सुरक्षा
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के लिए कडे सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में आने वाले सभी जेरॉक्स की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान नियमित विद्युत आपूर्ति करने की व्यवस्था की गई है। जिले में कुल 16 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। जिले में परीक्षा के मौके पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना तथा सामूहिक नकल को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।
बैठक में पीयू कॉलेज शिक्षा विभाग के उप निदेशक कृष्णा नायक, परीक्षा केन्द्रों के प्रमुख, अधिकारी, पुलिस अधिकारी, हेस्कॉम अधिकारी, डाक विभाग अधिकारी, पर्यवेक्षक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
......................................................

Published on:
07 Mar 2023 06:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर