15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुबली

मध्यम और छोटे वर्ग के व्यापारियों की समस्याओं का हो समाधान

शहर में छोटे तथा मध्यम वर्ग के व्यापारी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। राज्य में सत्ता में आई नई कांग्रेस सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर के व्यापारी राज्य और केंद्र सरकार से कई उम्मीदें लगाए हुए हैं।

Google source verification

व्यापारियों ने की सरकार से मांग
हुब्बल्ली. शहर में छोटे तथा मध्यम वर्ग के व्यापारी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। राज्य में सत्ता में आई नई कांग्रेस सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर के व्यापारी राज्य और केंद्र सरकार से कई उम्मीदें लगाए हुए हैं। शहर में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था नहीं होने से व्यापारियों और शहर के लोगों को कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इससे जाम लग रहा है। व्यापारियों में जीएसटी को लेकर सबसे बड़ी परेशानी है। ज्यादातर व्यापारी सीए पर निर्भर हो गए हैं। जीएसटी लागू होने से खासकर छोटे व्यापारियों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। पत्रिका से विशेष बातचीत में व्यापारियों का कहना है कि केंद्र में किसी की भी सरकार हो हमेशा व्यापारियों की अनदेखी होती रही है।

व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी सरकार को टैक्स देने के अलावा लोगों के लिए रोजगार का प्रावधान करते हैं, परन्तु व्यापारियों के लिए सरकार की ओर से कोई योजना नहीं है। सरकार से मांग की है कि व्यापारियों को मेडिकल और बीमा की सुविधा उपलब्ध करनी चाहिए।

व्यापारी सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं। सरकार को व्यापारियों के बारे में सोचना चाहिए। छोटे व्यापारियों के पास जीएसटी नंबर नहीं हैं। ऐसे में बिल देने में परेशानी होती है। इससे छोटे कारोबारी परेशान हो रहे हैं।

कई तरह की चुनौतियां

व्यापारी विनोद कुमार पटवा ने कहा कि व्यवसायियों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के भीतर कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए कुशल वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती भरा कार्य है। आज के वैश्विक और तकनीकी रूप से उन्नत व्यावसायिक परिदृश्य में, प्रतिस्पर्धा पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है, जिससे व्यवसायियों को लगातार नया करने, अपने उत्पादों या सेवाओं को अलग करने और ग्राहकों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

– विनोद कुमार पटवा, व्यापारी

पार्किंग की समस्या का हो समाधान

शहर के अधिकतर मार्केट क्षेत्र में पार्किंग की समस्या, यातायात जाम की समस्या आम है। जक्का जाम की समस्या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अधिक है। कोरोना काल में व्यापार पर बहुत बूरा असर पड़ा था। अब व्यापार पटरी पर लौट रहा है। फिलहाल व्यापार अच्छा चल रहा है। बारिश अच्छी होगी तो और भी अच्छा व्यापार होगा। हुब्बल्ली में आसपास के गांवों के लोग खरीददारी के लिए आते हैं। अच्छी फसल होगी तो किसानों के पास पैसा आएगा, इससे हमारा कारोबार भी बढ़ेगा।

– नरेश जैन, हार्डवेयर व्यापारी

मजदूरों की समस्या

व्यापारी मगराज भलगट ने कहा कि बाजार में रौनक नहीं है। सब दुकानें खाली हैं। बड़े उद्यमी छोटी से छोटी वस्तु पर नजर डाल रहे हैं। इनकी खरीद क्षमता अधिक होने से आम व्यापारी इनसे प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहा है। आगामी दिनों में मध्यम वर्ग का कारोबारी बेरोजगार होगा, जो देश के लिए घातक है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। वरना आगामी दिनों में मुश्किलें और बढ़ेंगी। मजदूरों की समस्या अधिक है। सरकार की ओर से घोषित नि:शुल्क योजनाओं से मजदूर नहीं मिल पाएंगे। सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए।

– मगराज भलगट, व्यापारी

जीएसटी का हो सरलीकरण

केंद्र सरकार जीएसटी का सरलीकरण करना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक छोटे व्यापारी भी इस से जुड़ सकें। जीएसटी की समस्या के कारण छोटे-मध्यम व्यापारी कारोबार नहीं कर पाएंगे। माह में चार-पांच रिटर्न, टीडीएस, टीसीएच भरने पड़ रहे हैं। अच्छा एकाउंटेंट, सिस्टम और साफ्टवेयर को आम व्यापारी वहन नहीं कर सकता। इसके चलते जीएसटी में सरीकरण होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जरूरी सामानों की खरीद ऑनलाइन के जरिए से ज्यादा हुई।

– प्रकाश बाफना, ऑटो मोबाइल व्यवसायी